भूस्खलन से कर्सियांग नपा क्षेत्र में करोड़ों की क्षति

जागरण संवाददाताकर्सियाग विगत दो दिन पूर्व मूसलधार बारिश व तूफानी हवा की चपेट में आने से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:26 PM (IST)
भूस्खलन से कर्सियांग नपा क्षेत्र में करोड़ों की क्षति
भूस्खलन से कर्सियांग नपा क्षेत्र में करोड़ों की क्षति

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

विगत दो दिन पूर्व मूसलधार बारिश व तूफानी हवा की चपेट में आने से कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से करोड़ों रुपये की क्षति होने का अनुमान है।

इस संबंध में कर्सियाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने बताया कि भूस्खलन से कटलेरी,मुर्दाहट्टी,शेर्पा बस्ती,डंपिंग ग्राउंड व हिमाली बोर्डिंग स्कूल आदि की ओर जानेवाली संपूर्ण मार्ग पूर्ण रूपसे क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा तकरीबन एक दर्जन मकानों को भी आशिक व पूर्ण रूपसे क्षति पहुंचा है। इसी बीच कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -19 के विविध इलाकों में जो भूस्खलन हुआ है,उसको नगरपालिका की ओर से मरम्मत कराना संभव नहीं है।

तकरीबन करोड़ों रुपये की क्षति हुई है। फार्म नंबर -29 भरने के आधार पर क्षति का अनुमान लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन से कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र में हुई क्षति का इस्टीमेट बनाने का कार्य चल रहा है। आवश्यक कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए कर्सियाग महकमा शासक के जरिये दार्जिलिंग जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

-------------------

विगत दो दिन पूर्व मूसलधार बारिश व तूफानी हवा की चपेट में आने से कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन होने से करोड़ों रुपये की क्षति होने का अनुमान है।

इस संबंध में कर्सियाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने बताया कि भूस्खलन से कटलेरी,मुर्दाहट्टी,शेर्पा बस्ती,डंपिंग ग्राउंड व हिमाली बोर्डिंग स्कूल आदि की ओर जानेवाली संपूर्ण मार्ग पूर्ण रूपसे क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा तकरीबन एक दर्जन मकानों को भी आशिक व पूर्ण रूपसे क्षति पहुंचा है। इसी बीच कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -19 के विविध इलाकों में जो भूस्खलन हुआ है,उसको नगरपालिका की ओर से मरम्मत कराना संभव नहीं है।

कुल मिलाकर तकरीबन 13 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।फारम नंबर -29 भरने के आधार में क्षति का अनुमान लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन से कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र में हुई क्षति का इस्टीमेट बनाने का कार्य चल रहा है। आवश्यक कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए कर्सियाग महकमा शासक के जरिये दार्जिलिंग जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी