जमीन का पट्टा देने की माग में प्रदर्शन

जागरण संवादाता सिलीगुड़ी माकपा फूलबाड़ी जोनल कमेटी की ओर से सोमवार को दो नंबर ग्राम फूलब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:30 PM (IST)
जमीन का पट्टा देने की माग में प्रदर्शन
जमीन का पट्टा देने की माग में प्रदर्शन

जागरण संवादाता, सिलीगुड़ी:

माकपा फूलबाड़ी जोनल कमेटी की ओर से सोमवार को दो नंबर ग्राम फूलबाड़ी पंचायत में 7 सूत्री मागों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व माकपा नेता दिलीप सिंह कर रहे थे। इस मौके पर माकपा की ओर से रैली भी निकाली गई। इसमें काफी संख्या में माकपा समर्थक शामिल हुए। इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए दिलीप सिंह ने कहा कि फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सरकारी खास जमीन पर रहने वाले परिवारों को पट्टा देना होगा। इसके अलावा इलाके के मुख्य सड़कों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और फूलबाड़ी इलाके में पेयजल की व्यवस्था करने सहित सात सूत्री मागों के समर्थन में ग्राम पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया है। दिलीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जमीन का पट्टा देने के नाम पर लोगों के साथ मजाक कर रही है। यहा बसे सैकड़ों लोगों को अब तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है। इनको पट्टा देने में भी राजनीति की जा रही है। वर्ष 2010 में मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने लोगों को 99 वर्ष का लीज देने का काम शुरू किया था। उसे बंद कर दिया गया। अभी जो जमीन का पट्टा दिया जा रहा है उसमें कई प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पाएगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ जिला कमेटी के सदस्य दिवेश चौबे, फूलबाड़ी एरिया कमेटी के सचिव अनिमेष सरकार,एरिया कमेटी के सदस्य आइजुर रहमान, देवाशीष अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पंचायत प्रधान को यह भी चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मागों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में व्यापक आदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी