घर में काम करने वाली महिला ने ही की चोरी

-रिमांड पर पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा -माल खरीदने के आरोप में एक व्यापारी भी गिरफ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:57 PM (IST)
घर में काम करने वाली महिला ने ही की चोरी
घर में काम करने वाली महिला ने ही की चोरी

-रिमांड पर पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा

-माल खरीदने के आरोप में एक व्यापारी भी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से चोरी हुआ सामान डुआर्स के माल बाजार से पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक व्यापारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मालिक के घर चोरी कर सामान माल बाजार बेचकर आने वाली परिचारिका समेत पुलिस ने दोनों को गुरुवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बीते 18 सिंतबर को प्रधान नगर थाना क्षेत्र के मिलन मोड़ निवासी एक व्यक्ति के घर में चोरी हुई थी। अगले दिन प्रधान नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जांच के क्रम में पुलिस ने घर की परिचारिका हेमा उरांव को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसपर शक था। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसकी निशानदेही के आधार पर बीते बुधवार को प्रधान नगर थाने की एक टीम माल बाजार पहुंची। वहां के एक व्यापारी जयदेव राय के घर से चोरी हुआ सोने का ब्रेसलेट बरामद किया। प्रधान नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौका पाकर परिचारिका ने ही घर में हाथ साफ किया। वह सोने की ब्रेसलेट मालबाजार जाकर जयदेव राय को 18 हजार रुपए में बेच आई थी। परिचारिका के पास से एक कीमती स्मार्ट फोन, 8 हजार रुपए नगद भी पुलिस ने बरामद किया है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने आरोपित जयदेव राय और हेमा उरांव को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।

chat bot
आपका साथी