डीवाईएफआई की कर्सियांग लोकल कमेटी गठित

जागरण संवाददाताकíसयागडीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी के तत्वावधान में रोहिणी में एक सम्मेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:56 PM (IST)
डीवाईएफआई की कर्सियांग लोकल कमेटी गठित
डीवाईएफआई की कर्सियांग लोकल कमेटी गठित

जागरण संवाददाता,कíसयाग:डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी के तत्वावधान में रोहिणी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किस्मत तामाग ने की।

इस दौरान दाíजलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सचिन खाती,एसएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सागर शर्मा आदि के उपस्थिति में एक पन्द्रह सदस्यीय डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष नवराज राई,उपाध्यक्ष सुवर्ण राई,सचिव साजन दियाली,सह-सचिव निरज गुप्ता व कोषाध्यक्ष दीपा तामांग को क्रमश: इस कमेटी के पदाधिकारियों के रूप में चयन किया गया।

----------------

(चित्र परिचय: बैठक में मौजूद लोकल कमेटी के सदस्य)

------------------

-------------------

-------------------

----------------------

----------------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी के तत्वावधान में रोहिणी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किस्मत तामाग ने की।

इस दौरान दाíजलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सचिन खाती,एसएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सागर शर्मा आदि के उपस्थिति में एक पन्द्रह सदस्यीय डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष नवराज राई,उपाध्यक्ष सुवर्ण राई,सचिव साजन दियाली,सह-सचिव निरज गुप्ता व कोषाध्यक्ष दीपा तामांग को क्रमश: इस कमेटी के पदाधिकारियों के रूप में चयन किया गया।

जागरण संवाददाता,कíसयाग:डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी के तत्वावधान में रोहिणी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किस्मत तामाग ने की।

इस दौरान दाíजलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सचिन खाती,एसएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सागर शर्मा आदि के उपस्थिति में एक पन्द्रह सदस्यीय डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष नवराज राई,उपाध्यक्ष सुवर्ण राई,सचिव साजन दियाली,सह-सचिव निरज गुप्ता व कोषाध्यक्ष दीपा तामांग को क्रमश: इस कमेटी के पदाधिकारियों के रूप में चयन किया गया।

जागरण संवाददाता,कíसयाग:डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी के तत्वावधान में रोहिणी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किस्मत तामाग ने की।

इस दौरान दाíजलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष सचिन खाती,एसएफआई राज्य कमेटी के सदस्य सागर शर्मा आदि के उपस्थिति में एक पन्द्रह सदस्यीय डीवाईएफआई कíसयाग लोकल कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष नवराज राई,उपाध्यक्ष सुवर्ण राई,सचिव साजन दियाली,सह-सचिव निरज गुप्ता व कोषाध्यक्ष दीपा तामांग को क्रमश: इस कमेटी के पदाधिकारियों के रूप में चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी