श्रीराम नवमी शोभायात्रा पर कोरोना भारी

-प्रत्येक घरों में नौ दीपक जलाकर मनाया जाएगा आराध्य का उत्सव -शोभायात्रा में प्रतिवर्ष एकजु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:51 PM (IST)
श्रीराम नवमी शोभायात्रा पर कोरोना भारी
श्रीराम नवमी शोभायात्रा पर कोरोना भारी

-मुख्य कार्यक्रम स्थगित,प्रत्येक घरों में नौ दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :श्रीराम नवमी महोत्सव समिति सिलीगुड़ी की ओर से 21 अप्रैल को निकलने वाली भव्य और दिव्य शोभायात्रा को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। यूं कहें कि श्रीराम नवमी शोभायात्रा पर कोरोना महामारी का प्रकोप भारी पड़ा है। सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए समिति की ओर से रतन कुमार बागची, राकेश कुमार अग्रवाल, लक्ष्मण बंसल, किशन अग्रवाल आदि ने बताया कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस वर्ष श्रीराम नवमी की शोभायात्रा की तैयारी प्रत्येक वर्ष से ज्यादा उत्साह और उमंग के साथ चल रही थी। तैयारी पूरी कर ली गयी थी। लाखों की संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल होने वाले थे। पिछले दो तीन दिनों में जिस प्रकार कोरोना वायरस तेजी से देश समेत बंगाल में फैल रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है,इसी को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इसके बदले सभी रामभक्तों से आग्रह है कि वे उस दिन श्रीराम का अपने मन मंदिर में बसाते हुए नौ-नौ दीपक घर में जलाएं और कोरोना जैसे आपदा से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। बताया कि इस बार की शोभयात्रा में श्री राम मंदिर निर्माण के मॉडल के साथ बड़ी संख्या में लोगों के साथ शोभायात्रा निकालने की योजना थी। कहते है कि भगवान जो करता है, अच्छे के लिए करता है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना ही कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने मानव धर्म का दायित्व निभाते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक तो कर ही सकते हैं।

chat bot
आपका साथी