कोरोना महामारी को लेकर माकपा प्रतिनिधि पहुंचे नगर निगम

-कहा कौन और कैसे संभालेगा महामारी से दो-दो हाथ -सभी वार्डो में सैनिटाइज और अस्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:27 PM (IST)
कोरोना महामारी को लेकर माकपा प्रतिनिधि पहुंचे नगर निगम
कोरोना महामारी को लेकर माकपा प्रतिनिधि पहुंचे नगर निगम

-कहा, कौन और कैसे संभालेगा महामारी से दो-दो हाथ

-सभी वार्डो में सैनिटाइज और अस्पताल में पहुंचाने की हो व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :कोरोना महामारी से नगर निगम के सभी वार्डो में लगातार लोग आक्रांत हो रहे है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए उचित व्यवस्था की मांग को लेकर माकपा प्रतिनिधि मंडल बुधवार को नगर निगम पहुंचे। इसकी अगुवाई कर रहे थे दिलीप सिंह। उनके साथ थे कमल अग्रवाल, जय चक्रवर्ती, प्रीति कन्या विश्वास, रिंकू दास, मौसमी हाजरा, रीता उरांव, स्दिग्धा हाजरा आदि मौजूद थे। नगर निगम में जब ये सभी पहुंचे तो वहां नगर निगम आयुक्त मौजूद नहीं थे। वे कोरोना महामारी के लिए जिलाधिकारी के बैठक में शामिल होने गये हुए थे। उनसे फोन में बात करने के बाद कार्यपालक अधिकारी को मांगपत्र दिया गया। माकपा नेताओं ने बताया कि 22 मार्च 2021 को नगर निगम को भंग कर सभी अधिकारों को छिन लिया गया है। ऐसे में शहर के 47 वार्डो को देखने वाला मात्र दो अधिकारी बचे है। एक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र गुप्ता व नगर निगम के आयुक्त बांग्दी सोनम भूटिया। वार्डो को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है। वार्ड के कोरोना रोगियों को ले जाने और अस्पताल में भर्ती कराने की क्या व्यवस्था होगी। कोरोना को लेकर एक ओर घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है वही दूसरी ओर कोई पार्षद नहीं होने से लोगों को छोटे कागजों की खानापूर्ति के लिए नगर निगम आना पड़ रहा है। वह भी यहां आने के बाद उनका काम हो पाएगा या नहीं ठीक नहीं है। साफ सफाई की व्यवस्था की कोई उचित निगरानी नहीं हो रही है। हमलोगों की मांग है कि टेस्टिंग के साथ रोगियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को तुरंत कोविड़ अस्पताल में तब्दील किया जाए। वैसे वार्ड 16 और 10 में निवर्तमान पार्षदों ने अपने दम पर सैनिटाइज कराकर वार्ड के लोगों को सुरक्षित रखने का फैसला लिया है।

chat bot
आपका साथी