युवाओं को नई उड़ान देना चाहता है लायंस क्लब उड़ान

जागरण परिचर्चा -जागरण के परिचर्चा कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी बातें -कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:44 PM (IST)
युवाओं को नई उड़ान देना चाहता है लायंस क्लब उड़ान
युवाओं को नई उड़ान देना चाहता है लायंस क्लब उड़ान

जागरण परिचर्चा

-जागरण के परिचर्चा कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी बातें

-कोरोना काल में सामाजिक कार्यो के बल पर छोड़ी नई छाप

-जरूरतमंद मध्यम वर्ग तक के लोगों की मुहैया कराई गई सहायता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल कर दिया है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास रोजगार नहीं हैं। शिक्षा के साधन नहीं हैं। ऐसे लोगों को अपने सेवा कार्य के बल पर नई उड़ान देने की कोशिश लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उड़ान के सदस्य कर रहे हैं। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उड़ान के सदस्यों ने बुधवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम 'परिचर्चा' में खुलकर अपनी बातें रखीं। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उड़ान के अध्यक्ष अमन अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उड़ान की स्थापना वर्ष 2015 में युवा सदस्यों को लेकर ही की गई। वर्तमान समय में क्लब में 27 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि क्लब की कोशिश है कि जरूरतमंद युवाओं के रोजगारमूलक प्रशिक्षण मुहैया कराई जाए, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा होकर आय के साधन सृजित कर सकें। इस दिशा में क्लब की ओर से योजना बनाई जा रही है। यहां तक क्लब के सदस्य जिस प्रोफेशन में हैं, उस प्रोफेशन के हिसाब से जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं को अगले दिनों में मुफ्त में अकाउंटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो आगे चलकर अकाउंट मेंटेन करने का कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा जिनको शिक्षा नहीं मिल रही है, उन्हें शिक्षा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उड़ान के सचिव कपिल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में दो तरह के लोगों को विशेष सहायता की जरूरत पड़ी। इनमें एक वर्ग ऐसा था जो गरीब तबके के थे, जो दिख जाते थे कि इन्हें सहायता की जरूरत है, लेकिन कुछ मध्यम वर्ग के लोग थे, जिन्हें वास्तव में सहायता की जरूरत थी, लेकिन वे शर्म के मारे में बोल नहीं पाते थे। गर्ग ने बताया कि उड़ान ऐसे मध्यम वर्ग के लोगों की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए उन्हें सहायता मुहैया कराने की पूरी कोशिश की। लायंस क्लब उड़ान के प्रथम उपाध्यक्ष आदित्य महेश्वरी तथा पूर्व अध्यक्ष विशाल गारोदिया ने बताया कि कोरोना काल में क्लब की ओर से समय-समय पर जरूरतमंदों को हर संभव सहायता मुहैया कराई गई। इन सामाजिक कार्यो में स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला। हालांकि इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहती थी, इसके बाद भी सहायता मुहैया कराने में क्लब पीछे नहीं रहा। उन्होंने बताया कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो क्लब द्वारा अपने अग्रिम योजनाओं के तहत 15 अगस्त को एंबुलेंस सेवा की शुरूआत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी