इंसुलिन खोज के सौ पर कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी किन्स डायबिटीज एंड रिसर्च फाउंडेशन ने इंसुलिन खोज का 100वां वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:01 PM (IST)
इंसुलिन खोज के सौ पर कार्यक्रम आयोजित
इंसुलिन खोज के सौ पर कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : किन्स डायबिटीज एंड रिसर्च फाउंडेशन ने इंसुलिन खोज का 100वां वर्ष मनाया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के झंकार मोर स्थित किन्स डायबिटीज क्लिनिक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में डॉ. शेखर चक्रवर्ती, डॉ. हिरणमय पाल, डॉ. शुभदीप प्रमाणिक और डॉ. स्वयं प्रकाश समेत अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी और मरीज व उनके परिवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में इंसुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक फ्रेड्रिक बैनटिक और चा‌र्ल्स हर्वर्ट बीस्ट को याद किया गया। इसके बाद किन्स डायबिटीज क्लिनिक के कर्णधार डॉ. शेखर चक्रवर्ती ने इंसुलिन हार्मोन के बारे विस्तार से बताया। साथ ही मधुमेह (शुगर) रोग व उससे बचने और उसे नियंत्रित रखने के उपाए की भी विस्तार से चर्चा की। वहीं डॉ. हिरणमय पाल, डॉ. शुभदीप प्रमाणिक और डॉ, स्वयं प्रकाश ने मधुमेह की बीमारी से सिलीगुड़ी व आस-पास के लोगों को बचाने के लिए किन्स डायबिटीज क्लिनिक की भूमिका के बारे में बताया। किन्स डायबिटीज क्लिनिक आगामी दिनों में भी डायबिटीज के मरीजों के लिए कई अहम योजना और परिसेवा मुहैया कराने का निर्णय लिया है।

-------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : किन्स डायबिटीज एंड रिसर्च फाउंडेशन ने इंसुलिन खोज का 100वां वर्ष मनाया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के झंकार मोर स्थित किन्स डायबिटीज क्लिनिक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में डॉ. शेखर चक्रवर्ती, डॉ. हिरणमय पाल, डॉ. शुभदीप प्रमाणिक और डॉ. स्वयं प्रकाश समेत अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी और मरीज व उनके परिवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में इंसुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक फ्रेड्रिक बैनटिक और चा‌र्ल्स हर्वर्ट बीस्ट को याद किया गया। इसके बाद किन्स डायबिटीज क्लिनिक के कर्णधार डॉ. शेखर चक्रवर्ती ने इंसुलिन हार्मोन के बारे विस्तार से बताया। साथ ही मधुमेह (शुगर) रोग व उससे बचने और उसे नियंत्रित रखने के उपाए की भी विस्तार से चर्चा की। वहीं डॉ. हिरणमय पाल, डॉ. शुभदीप प्रमाणिक और डॉ, स्वयं प्रकाश ने मधुमेह की बीमारी से सिलीगुड़ी व आस-पास के लोगों को बचाने के लिए किन्स डायबिटीज क्लिनिक की भूमिका के बारे में बताया। किन्स डायबिटीज क्लिनिक आगामी दिनों में भी डायबिटीज के मरीजों के लिए कई अहम योजना और परिसेवा मुहैया कराने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी