किंग कोबरा पकड़ाया

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी वन विभाग की वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 ने बुधवार को म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:15 PM (IST)
किंग कोबरा पकड़ाया
किंग कोबरा पकड़ाया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वन विभाग की वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 ने बुधवार को मोहरगांव-गुलमा टी इस्टेट के लाबर लाईन में एक किंग कोबरा को पकड़ा। यह एक श्रमिक के घर के पीछे देखा गया था। इसे लेकर इलाके में खौफ व दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहां से वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 की टीम मौके पर आई और सांप को पकड़ कर ले गई। बताया गया है कि उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वन विभाग की वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 ने बुधवार को मोहरगांव-गुलमा टी इस्टेट के लाबर लाईन में एक किंग कोबरा को पकड़ा। यह एक श्रमिक के घर के पीछे देखा गया था। इसे लेकर इलाके में खौफ व दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहां से वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 की टीम मौके पर आई और सांप को पकड़ कर ले गई। बताया गया है कि उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वन विभाग की वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 ने बुधवार को मोहरगांव-गुलमा टी इस्टेट के लाबर लाईन में एक किंग कोबरा को पकड़ा। यह एक श्रमिक के घर के पीछे देखा गया था। इसे लेकर इलाके में खौफ व दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहां से वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 की टीम मौके पर आई और सांप को पकड़ कर ले गई। बताया गया है कि उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वन विभाग की वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 ने बुधवार को मोहरगांव-गुलमा टी इस्टेट के लाबर लाईन में एक किंग कोबरा को पकड़ा। यह एक श्रमिक के घर के पीछे देखा गया था। इसे लेकर इलाके में खौफ व दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहां से वन्य प्राण इकाई के सुकना स्कवाड-1 की टीम मौके पर आई और सांप को पकड़ कर ले गई। बताया गया है कि उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी