200 खुदरा व्यवसायियों को दिया गया टीका

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बुधवार को हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:50 AM (IST)
200 खुदरा व्यवसायियों को दिया गया टीका
200 खुदरा व्यवसायियों को दिया गया टीका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नगर निगम की ओर से बुधवार को हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति के कार्यालय में शिविर आयोजित कर 200 खुदरा व्यवसायियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। इसे लेकर बृहत्तर सिलीगुड़ी खुचरा व्यवसायी समिति के महासचिव बिप्लव रॉय मुहुरी ने नगर निगम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहले खुदरा व्यवसायियों का टीकाकरण हुआ था। उसके बाद वह बंद हो गया था। अब पुन: नगर निगम की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। इसके लिए हम नगर निगम के आभारी हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के रोकथाम उपाय के मद्देनजर कुछ दिन पहले ही सिलीगुड़ी राजकीय अतिथि निवास (सर्किट हाउस) में जिला प्रशासन संग हुई व्यवसायियों की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था कि खुदरा व्यवसायियों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जाए। क्योंकि, आर्थिक रूप से हालत ठीक रखनी है तो बाजारों को खुला रखना होगा, और बाजार तभी खुले रहेंगे जब खुदरा व्यवसायी व ग्राहक सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए सबसे पहले खुदरा व्यवसायियों का टीकाकरण आवश्यक है। तब, दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस. पोन्नमबलम ने जल्द ही इसकी व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया था। उसी के तहत अब पुन: खुदरा व्यवसायियों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इस दिन शिविर में टीका लेने व अपने नाम का पंजीकरण कराने के लिए काफी संख्या में खुदरा व्यवसायी उमड़े। --------------- तब, दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस. पोन्नमबलम ने जल्द ही इसकी व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया था। उसी के तहत अब पुन: खुदरा व्यवसायियों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इस दिन शिविर में टीका लेने व अपने नाम का पंजीकरण कराने के लिए काफी संख्या में खुदरा व्यवसायी उमड़े।

chat bot
आपका साथी