याद किए गए खुदीराम बोस

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नौजवानों की शहादत ने स्वतंत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:40 PM (IST)
याद किए गए खुदीराम बोस
याद किए गए खुदीराम बोस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नौजवानों की शहादत ने स्वतंत्रता संग्राम का रुख बदलकर रख दिया था। ऐसे आजादी के दीवाने खुदीराम बोस को उनकी पुण्यतिथि पर वामपंथी युवा संगठन डीवाइएफआई की ओर से याद किया गया। मल्लागुड़ी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्श पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर सुभाशीष राय, उदयन दासगुप्ता व विमान भट्टाचार्य ने उनके संबंध में युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। बताया कि खुदीराम बोस जिन्हें 11 अगस्त 1908 को महज 19 साल की उम्र में फासी दे दी गई थी। अंग्रेज सरकार उस वक्त खुदीराम की निडरता और वीरता से इतना डरी हुई थी कि उन्हें इतनी कम उम्र में ही फासी के फंदे पर चढ़ा दिया।

chat bot
आपका साथी