कíसयाग से भाजपा के बी. पी. बजगाई विजयी

भाजपा उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छिरिंग दाहाल को किया पराजित जागरण संवाददाताकíसयाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:45 PM (IST)
कíसयाग से भाजपा के बी. पी. बजगाई विजयी
कíसयाग से भाजपा के बी. पी. बजगाई विजयी

भाजपा उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छिरिंग दाहाल को किया पराजित

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

विगत 17 अप्रैल -2021 के दिन संपन्न 24 कíसयाग विधानसभा चुनाव के रविवार घोषित चौबीसवें राउंड के परिणाम के तहत भाजपा प्रत्याशी बी. पी. बजगाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोजमुमो विनय गुट के प्रत्याशी छिरिंग दाहाल को किया पराजित।बी. पी. बजगाई ने चौबीसवें राउंड तक 15 हजार 109 मतों से छिरिंग दाहाल को पराजित कर दिया है। चुनाव में चौबीसवें राउंड तक बी. पी. बजगाई को कुल 72 हजार 153 वोट व छिरिंग दाहाल को 57 हजार 044 वोट मिला है। संवाद लिखने तक चुनाव के फाइनल राउंड का परिणाम आना अभी बाकी है।

कíसयाग के सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल में कठोर सुरक्षा प्रबंध बीच मतगणना का कार्य देर रात तक चला। इस चुनाव में प्रतिद्वंदिता करने वाले कुल आठ उम्मीदवारों को चौबीसवें राउंड तक प्राप्त आकड़े अनुसार भाजपा प्रत्याशी बी. पी. बजगाई को 72 हजार 153 ,गोजमुमो विनय गुट के प्रत्याशी छिरिंग दाहाल को 57 हजार 044 ,गोजमुमो विमल गुट के प्रत्याशी नर्बु जी लामा को 32 हजार 770 ,संयुक्त मोर्चा समíथत माकपा प्रत्याशी उत्तम शर्मा को 2हजार 494 , अभागोली भारती तामाग गुट के प्रत्याशी विक्रम आदि राई को 1 हजार 402 ,अभागोली के प्रत्याशी उगम लामा को 2 हजार 235, स्वतंत्र उम्मीदवारों में क्रमश: भूपेन्द्र लेप्चा को 935 व प्रणव प्रधान को 1हजार 341 वोट प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा नोटा का प्रयोग 2 हजार 372 मतदाताओं ने किया है।

मतगणना स्थल के बाहर सुबह से ही चुनाव परिणाम की रूझान लेने के लिए पत्रकारों की टीम तैनात थी। कोरोना संक्रमण के फैलते महामारी बीच वर्तमान में आशिक रूपमें लाकडाउन चलने के कारण कíसयाग बाजार क्षेत्र का नजारा बिलकुल सुनसान दिखा। दुकानें सरकारी निर्देश अनुसार खुली रहने के बावजूद ग्राहक नदारद दिखे।

रविवार क्षेत्र के अधिकतर लोग टीवी पर चुनाव परिणाम के रूझानों को देखने व जानने के लिए अपने घरों में ही दुबके दिखे।

गौरतलब है,चुनाव परिणाम के पन्द्रहवें राउंड तक बी. पी. बजगाई को कुल 45 हजार 800 वोट व बीसवीं राउंड तक यह बढ़कर कुल 62 हजार 977 वोट पहुंचा था। इसी प्रकार उनके निकटतम प्रतिद्वंदी छिरिंग दाहाल को पन्द्रहवें राउंड तक कुल 34 हजार 502 वोट व बीसवीं राउंड तक यह बढ़कर कुल 46 हजार 503 वोट पहुंचा था। मतगणना के बीसवीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी बी. पी. बजगाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छिरिंग दाहाल को 16 हजार 474 वोट से पराजित कर दिया था। परंतु चौबीसवें राउंड में यह घटकर 15 हजार 109 वोट का व्यवधान रह गया।

--------

(फोटो दो हैं)

chat bot
आपका साथी