महकमा शासक ने की व्यवसायी संगठन के साथ बैठक

नए निर्देश के तहत सुबह 7 से 11 चार घटे के लिए जरूरी सेवाओं की राशनसब्जीफलदूधबेकरीमासम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:35 PM (IST)
महकमा शासक ने की व्यवसायी संगठन के साथ बैठक
महकमा शासक ने की व्यवसायी संगठन के साथ बैठक

नए निर्देश के तहत सुबह 7 से 11 चार घटे के लिए जरूरी सेवाओं की राशन,सब्जी,फल,दूध,बेकरी,मास,मछली की दुकानें खुलेंगे

---------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा बुधवार 16 जून से आरंभ किये जाने वाले तीसरे चरण के लाकडाउन के नये दिशा - को लेकर कíसयाग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया के साथ कíसयाग व्यवसायी संगठन ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष फिरोज अख्तर व सचिव राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल बीच मौजूद थे।

कíसयाग महकमा शासक कार्यालय में संपन्न इस बैठक में तीसरे चरण के लिए जारी सरकारी दिशा -निर्देश को लेकर व्यवसायियों के बीच उपजी कुछक संशय (कन्फ्यूजन)को लेकर चर्चा -परिचर्चा की गई।

बैठक के बारेमें जानकारी देते हुए कíसयाग व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष फिरोज अख्तर ने बताया कि नये दिशा -निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक मात्र चार घटे के लिए आवश्यक सेवाओं के तहत आनेवाले राशन,सब्जी,फल,दूध,बेकरी,मास,

मछली आदि की दुकानें खुली रहेगी।

इसके बाद सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेगी। परंतु सेलून,स्पा,ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे।

उन्होंने संपूर्ण व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण के फैले महामारी बीच लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कोविड -19 के दिशा -निर्देश को पूर्ण रूपसे पालन करने,अनिवार्य रूपसे मास्क पहनने,सैनिटाइजर का प्रयोग करने व एक-दूसरे के बीच शारीरिक दूरी को बनाये रखने का आह्वान भी किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राशन व सब्जी,फल आदि में हुई मूल्यवृद्धि को लेकर भी चर्चा किया गया। निर्णय अनुसार व्यवसायी संगठन द्वारा यथाशीघ्र राशन के मूल्य को निर्धारित किया जाएगा।

-------------

नए निर्देश के तहत सुबह 7 से 11 चार घटे के लिए जरूरी सेवाओं की राशन,सब्जी,फल,दूध,बेकरी,मास,मछली की दुकानें खुलेंगे

---------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा बुधवार 16 जून से आरंभ किये जाने वाले तीसरे चरण के लाकडाउन के नये दिशा - को लेकर कíसयाग महकमा शासक अभिषेक चौरसिया के साथ कíसयाग व्यवसायी संगठन ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष फिरोज अख्तर व सचिव राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल बीच मौजूद थे।

कíसयाग महकमा शासक कार्यालय में संपन्न इस बैठक में तीसरे चरण के लिए जारी सरकारी दिशा -निर्देश को लेकर व्यवसायियों के बीच उपजी कुछक संशय (कन्फ्यूजन)को लेकर चर्चा -परिचर्चा की गई।

बैठक के बारेमें जानकारी देते हुए कíसयाग व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष फिरोज अख्तर ने बताया कि नये दिशा -निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक मात्र चार घटे के लिए आवश्यक सेवाओं के तहत आनेवाले राशन,सब्जी,फल,दूध,बेकरी,मास,

मछली आदि की दुकानें खुली रहेगी।

इसके बाद सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक गैर जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेगी। परंतु सेलून,स्पा,ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे।

उन्होंने संपूर्ण व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण के फैले महामारी बीच लोगों की सुरक्षा के लिहाज से कोविड -19 के दिशा -निर्देश को पूर्ण रूपसे पालन करने,अनिवार्य रूपसे मास्क पहनने,सैनिटाइजर का प्रयोग करने व एक-दूसरे के बीच शारीरिक दूरी को बनाये रखने का आह्वान भी किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राशन व सब्जी,फल आदि में हुई मूल्यवृद्धि को लेकर भी चर्चा किया गया। निर्णय अनुसार व्यवसायी संगठन द्वारा यथाशीघ्र राशन के मूल्य को निर्धारित करने का कार्य किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी