भूस्खलन से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का नपा टीम ने किया निरीक्षण

कíसयाग नपा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से हुई क्षति --------- जागरण संवाददाताकíसयाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:11 PM (IST)
भूस्खलन से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का नपा टीम ने किया निरीक्षण
भूस्खलन से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का नपा टीम ने किया निरीक्षण

कíसयाग नपा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से हुई क्षति

---------

जागरण संवाददाता,कíसयाग: पिछले कई दिनों से जारी बारिश की वजह से नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने का क्रम जारी है। इस संबंध में नगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार कíसयाग नगरपालिका की एक प्रतिनिधि टीम ने क्षतिग्रस्त इलाकों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया।

कíसयाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने बताया कि बारिश के कारण कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में भूस्खलन के चपेट में पड़कर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसी के आधार में नगरपालिका के नगर पार्षदों आदि की एक टीम ने क्षतिग्रस्त इलाकों का स्थलगत निरीक्षण किया व स्थिति का जायजा लेने का कार्य किया।। इस टीम में त्राण विभाग के सरोज गजमेर, विशाल सुनुवार, संजय थापा व सोनाम लामा सहित नगर पार्षदों की टीम शामिल थीं। टीम की अगुवाई उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने स्वयं किया था।

स्थलगत निरीक्षण वार्ड नंबर -7 अन्तर्गत शेर्पा बस्ती, वार्ड नंबर- 2 के कटलेरी, डाव हिल, वार्ड नंबर-1 के क्षेत्र, वार्ड नंबर-6 के ग्लेन हिल स्कूल नजदीक, 4 नंबर वार्ड अन्तर्गत पूíणमा काटेज परिसर का किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की ओर से तिरपाल वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त तथ्यों को फार्म नंबर-29 भरकर कíसयाग महकमा शासक कार्यालय को जमा किए गये।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा जिला प्रशासन से भी संपर्क में रहकर आपदा की सूचना जिला प्रशासन को देने का कार्य हो रहा है।

नगरपालिका, महकमा प्रसाशन व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास में ही बारिश से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने हेतु हम कार्यरत हैं।

(तीन फोटो)

-----------------------

------------------------------

कíसयाग नपा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से हुई क्षति

---------

जागरण संवाददाता,कíसयाग: पिछले कई दिनों से जारी बारिश की वजह से नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने का क्रम जारी है। इस संबंध में नगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार कíसयाग नगरपालिका की एक प्रतिनिधि टीम ने क्षतिग्रस्त इलाकों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया।

कíसयाग नगरपालिका के उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने बताया कि बारिश के कारण कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के विविध इलाकों में भूस्खलन के चपेट में पड़कर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसी के आधार में नगरपालिका के नगर पार्षदों आदि की एक टीम ने क्षतिग्रस्त इलाकों का स्थलगत निरीक्षण किया व स्थिति का जायजा लेने का कार्य किया।। इस टीम में त्राण विभाग के सरोज गजमेर, विशाल सुनुवार, संजय थापा व सोनाम लामा सहित नगर पार्षदों की टीम शामिल थीं। टीम की अगुवाई उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने स्वयं किया था।

स्थलगत निरीक्षण वार्ड नंबर -7 अन्तर्गत शेर्पा बस्ती, वार्ड नंबर- 2 के कटलेरी, डाव हिल, वार्ड नंबर-1 के क्षेत्र, वार्ड नंबर-6 के ग्लेन हिल स्कूल नजदीक, 4 नंबर वार्ड अन्तर्गत पूíणमा काटेज परिसर का किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगरपालिका की ओर से तिरपाल वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त तथ्यों को फार्म नंबर-29 भरकर कíसयाग महकमा शासक कार्यालय को जमा किए गये।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा जिला प्रशासन से भी संपर्क में रहकर आपदा की सूचना जिला प्रशासन को देने का कार्य हो रहा है।

नगरपालिका, महकमा प्रसाशन व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास में ही बारिश से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने हेतु हम कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी