कíसयाग में तेज हवा व बारिश का क्रम जारी,जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाताकíसयाग कोरोना संक्रमण के महामारी बीच विगत तीन-चार दिन से कíसयाग में तूफान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:22 PM (IST)
कíसयाग में तेज हवा व बारिश का क्रम जारी,जनजीवन अस्त-व्यस्त
कíसयाग में तेज हवा व बारिश का क्रम जारी,जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कोरोना संक्रमण के महामारी बीच विगत तीन-चार दिन से कíसयाग में तूफानी हवा चलने व बारिश होने का क्रम लगातार जारी है।फलस्वरूप इस क्षेत्र का जन-जीवन चल रहा है अस्तव्यस्त। जानकारी अनुसार

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा घोषित तीसरे चरण का लाकडाउन विगत बुधवार 16 जून के दिन से आरंभ हुआ है। जब से तीसरे चरण का लाकडाउन आरंभ हुआ है,तब से मौसम में भी बदलाव दिखने लगा है। रूक-रूककर बारिश होने व तूफानी हवा भी चलने का क्रम लगातार जारी है। इसके कारण सरकारी दिशा -निर्देश अनुरूप दुकानों के खुलने के बावजूद ग्राहकों का आवागमन बाजार में कम हो रहा है। कुल मिलाकर बाजार का नजारा बिलकुल सुनसान दिखता है। व्यवसायियों के अनुसार कारोबार में काफी असर पड़ रहा है। लगातार बारिश होने व तूफानी हवा चलने के कारण बाजार में मार्केटिंग करने हेतु सुदूरवर्ती इलाकों से आनेवाले लोगों का आवागमन नहीं के बराबर हो रहा है। सड़कें वीरान नजर आती हैं।

----------

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा घोषित तीसरे चरण का लाकडाउन विगत बुधवार 16 जून के दिन से आरंभ हुआ है। जब से तीसरे चरण का लाकडाउन आरंभ हुआ है,तब से मौसम में भी बदलाव दिखने लगा है। रूक-रूककर बारिश होने व तूफानी हवा भी चलने का क्रम लगातार जारी है। इसके कारण सरकारी दिशा -निर्देश अनुरूप दुकानों के खुलने के बावजूद ग्राहकों का आवागमन बाजार में कम हो रहा है। कुल मिलाकर बाजार का नजारा बिलकुल सुनसान दिखता है। व्यवसायियों के अनुसार कारोबार में काफी असर पड़ रहा है। लगातार बारिश होने व तूफानी हवा चलने के कारण बाजार में मार्केटिंग करने हेतु सुदूरवर्ती इलाकों से आनेवाले लोगों का आवागमन नहीं के बराबर हो रहा है। सड़कें वीरान नजर आती हैं।

chat bot
आपका साथी