--बारिश से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में कमी

-55 लोगों की आरटीपीसीआर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजी गई -111 लोगों ने लगवाई वै

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:00 PM (IST)
--बारिश से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में कमी
--बारिश से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में कमी

-55 लोगों की आरटीपीसीआर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजी गई

-111 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज

--

जागरण संवाददाता,कíसयाग: पूरा विश्व कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जूझ रहा वहीं इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का क्रम शुरू हुआ है। यहां भी वैक्सीन लगाने का क्रम जारी है। परंतु लगातार हो रही बारिश के कारण कम संख्या में लोग वैक्सीनेशन केन्द्र में पहुंच रहे हैं। फलस्वरूप वैक्सीन लगाने के क्रम में शुक्रवार की भाति शनिवार भी कम लोगों के पहुंचने से कíसयाग में कुल 111लोगों को मात्र वैक्सीन लगाया गया।

कíसयाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कíसयाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शनिवार कोवैक्सीन का पहला डोज मात्र कुल 111 लोगों को लगाया गया।इसमें 60 वर्ष से ऊपर के आयु के कुल 25 लोग व 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु के कुल 86 लोग ,कुल मिलाकर 111 लोग शामिल हैं।

कíसयाग महकमा अस्पताल में शनिवार कुल 90 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग करने का कार्य किया गया। इसमें कíसयाग प्रखंड इलाके से कुल 4 व्यक्ति संक्रमित मिले। विगत शुक्रवार की भाति शनिवार भी कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र से एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। कुल 55 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजी गयी।

--

कíसयाग महकमा अस्पताल में शनिवार कुल 90 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग करने का कार्य किया गया। इसमें कíसयाग प्रखंड इलाके से कुल 4 व्यक्ति संक्रमित मिले। विगत शुक्रवार की भाति शनिवार भी कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र से एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। कुल 55 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजी गयी।

chat bot
आपका साथी