कíसयाग विस क्षेत्र के 8 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद

-नया बाजार में अनित थापा ने किया मताधिकार का प्रयोग -बूथ में प्रवेश से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:31 PM (IST)
कíसयाग विस क्षेत्र के 8 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद
कíसयाग विस क्षेत्र के 8 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद

-नया बाजार में अनित थापा ने किया मताधिकार का प्रयोग

-बूथ में प्रवेश से पहले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइज कर अनिवार्य रूप से दस्ताने पहनाए गए

--

जागरण संवाददाता,कíसयाग: बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें कर्सियांग विस क्षेत्र से भाग लेने वाले आठ उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया। सुबह सात बजे से आरंभ किये गये मतदान की प्रक्रिया सायं साढ़े छह बजे तक कड़ी सुरक्षा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

कíसयाग के नया बाजार स्थित एक पोलिंग बूथ में गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के महासचिव व तत्कालीन जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सूत्रों के अनुसार सिटोंग क्षेत्र में कुछ क्षणों के लिए विद्युत आपूíत बाधित होने से कुछ समय असुविधा रही। कोरोना संक्रमण से बचाव को लोगों ध्यान में रखकर मास्क पहनकर लोगों ने मतदान किया। चुनाव कíमयों ने मतदाताओं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से पहले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइज करते हुए अनिवार्य रूप से दस्ताना पहनाया । आधिकारिक सूत्र अनुसार सुबह मतदान की गति काफी धीमी थी। परंतु दोपहर के बाद इसकी गति में इजाफा हुई। सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान हुई थी। परंतु दोपहर 1 बजे तक मतदान की प्रतिशत बढ़कर 44. 87, दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रतिशत बढ़कर 53. 24 व सायं 5 बजे यह बढ़कर 64. 63 प्रतिशत पहुंचा। निर्धारित समय सायं साढ़े 6 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान हुआ,संवाद लिखने तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली।

इस चुनाव को ध्यान में रखकर कíसयाग क्षेत्र के अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा।फलस्वरूप बाजार का नजारा बिलकुल सुनसान दिख रहा था। इसी बीच कíसयाग - सिलीगुड़ी सिंडीकेट व दाíजलिंग सिंडीकेट के अधिकतर वाहनों को चुनाव के लिए लेने के कारण वाहनों की कमी से दोनों सिंडीकेट बंद रहा। इसके कारण भी वाहनों के अभाव में कई यात्रियों को सिलीगुड़ी व दाíजलिंग की ओर आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार 24 कíसयाग विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदिता करनेवाले कुल आठ उम्मीदवारों में गोजमुमो विमल गुट के प्रत्याशी नर्बु जी लामा,गोजमुमो विनय गुट के प्रत्याशी छिरिंग दाहाल,भाजपा के प्रत्याशी बी. पी.बजगाई,अभागोली भारती तामंग गुट के प्रत्याशी विक्रम आदि राई,संयुक्त मोर्चा समíथत माकपा के प्रत्याशी उत्तम शर्मा,अभागोली के प्रत्याशी उगम लामा,निर्दलीय प्रत्याशी भूपेन्द्र लेप्चा व निर्दलीय प्रत्याशी प्रणव प्रधान शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के स्थानीय मीडिया के सदस्यों ने सोनादा,दिलाराम,सिपाहीधुरा,टुंग,

गोराबारी,रोहिणी,सिमलबारी,

कíसयाग,तीनधारिया,महानदी,

जंगपाना,घुम्ती,सिलिंग पहाड़,चौकी डाडा,गिद्ध पहाड़ आदि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए चुनावी प्रक्रिया का जायजा लेने का कार्य किया। कुल मिलाकर चहुं ओर चुनाव शातिपूर्ण संपन्न होते हुए दिखा। लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी