राज्यपाल से मिले भाजपा सांसद जॉन बारला

-जिला परिषद और पंचायत समिति के कई सदस्य भी थेसुरक्षा देने की लगाई गुहारअलग उत्तर बंगाल राज्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:54 PM (IST)
राज्यपाल से मिले भाजपा सांसद जॉन बारला
राज्यपाल से मिले भाजपा सांसद जॉन बारला

-जिला परिषद और पंचायत समिति के कई सदस्य भी थे,सुरक्षा देने की लगाई गुहार,अलग उत्तर बंगाल राज्य की दोहराई मांग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: अलग उत्तर बंगाल राज्य बनाने की मांग कर विवादों में फंसे अलीपुरद्वार के भाजपा सासद जॉन बारला ने गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ दाíजलिंग के राजभवन जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इस दौरान कुमारग्राम विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सहित नौ पंचायत समिति सदस्यों ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। उनके साथ बैठकर अपनी आपबीती बताई। राज्यपाल को बताया कि उनपर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा है। बताया कि कैसे तृणमूल काग्रेस में शामिल नहीं होने पर उनसे राज्य से मिलने वाली सारी सुविधाएं छीन ली जाएगी। वे सब डर और आतंक के साए में इस कदर जी रहे थे कि मंगलवार से ही सासद जॉन बारला घर में शरण लिए हुए हैं। पीड़ित जनप्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि राज्यपाल से मिलने की जानकारी तृणमूल काग्रेसकíमयों को मिल चुकी है अब तो वहा उनका जीना और मुश्किल होगा। सदस्यों ने कहा कि उन्हें सुरक्षा और उनके साथ न्याय कराने की जिम्मेदारी राज्यपाल की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तस्वीर और वीडियो ट्विटर में शेयर किया है। भाजपा सासद जॉन बारला ने राज्यपाल से प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के बाद बताया कि उत्तर बंगाल की वास्तविकता राज्यपाल के सामने प्रमाण समेत रखा है। इससे बड़ी और गवाही क्या हो सकती है इन लोगों ने एक-एक कर अपनी बातें खुलकर बंगाल के प्रशासनिक प्रमुख के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह बार-बार उत्तर बंगाल के चिकन नेक को अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाने की माग कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार के नुमाइंदे विपक्षी जनप्रतिनिधियों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। फरियाद लेकर पुलिस के पास जाने से उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे आरोपी बना दिया जाता है। उत्तर बंगाल के लोग शाति और विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास नहीं वह केंद्र के पास इन्हीं मुद्दों को आकíषत करते हुए

अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की माग करेंगे। ऐसा होने से उन्हें दलगत आतंक से छुटकारा मिल जाएगा।जॉन बारला ने कहा कि राज्यपाल से भी बंगाल में शाति मुहैया कराने की माग की है और कहा है कि ऐसा नहीं होने पर उन्हें इस राज्य से मुक्ति दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि आश्चर्य की बात है कि अपनी आवाज उठाने वालों के खिलाफ विभिन्न थानों में भाजपा सासद और विधायक के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं जबकि हिंसा और हत्या में शामिल लोग खुलेआम यहा घूम रहे हैं। उसके खिलाफ ना तो कोई मामला दर्ज हो रहा है और ना ही उसे कोई पकड़ने वाला है? कारण सिर्फ और सिर्फ यह है कि वह शासित दल का समर्थक है।

chat bot
आपका साथी