धूमधाम से की जा रही है जगद्धात्री की पूजा

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी काíतक शुक्ल पक्ष के नवमी के दिन सोमवार को जगत की रक्षिका देवी जग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:24 PM (IST)
धूमधाम से की जा रही है जगद्धात्री की पूजा
धूमधाम से की जा रही है जगद्धात्री की पूजा

जागरण संवाददाता ,सिलीगुड़ी:

काíतक शुक्ल पक्ष के नवमी के दिन सोमवार को जगत की रक्षिका देवी जगद्धात्री की पूजा शहर में धूमधाम से हो रही है। शहर के वार्ड 23 स्थित सूर्यसेन पार्क में तृणमूल काग्रेस नेता व वार्ड काउंसिलर स्व.कृष्ण चंद्र पाल को भी इस मौके पर याद किया गया। उन्होंने ही पूजा की शुरूआत की थी। बंगाली समाज के लोग घर-घर में शक्ति स्वरूप की पूजा पूरे विधि-विधान से करते हैं। मा को भोग लगाकर श्रद्धापूर्वक पुष्पाजलि दी जाती है। जगद्धात्री मा दुर्गा का एक रूप हैं। पंडितों के अनुसार पौराणिक कथाओं में देवी जगद्धात्री के पूजन का उल्लेख है। कहा गया है कि महिषासुर पर विजय पाने के बाद देवताओं में अहंकार भर गया। उन्हें लगा कि मा दुर्गा उनके प्रदान किए हुए शस्त्रों की वजह से ही महिषासुर का वध कर पाई हैं। तब यक्ष ने देवताओं को सबक सिखाया और ये अहसास दिलाया कि एक महान शक्ति सबकी रक्षा कर सकती हैं। उस शक्ति को जगद्धात्री कहा है। मा दुर्गे की एक स्वरूप मा जगद्धात्री की आज एक साथ सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी की पूजा हो रही है। शाम को अष्टमी व नवमी में संधी बली दी जाएगी। इसमें भतुआ व ईख को बलि स्वरूप चढ़ाया जाएगा। पूजन सुबह साढ़े सात बजे से शुरू किया जाएगा। पूजन को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मा के दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगेगा। शाम में संधी बली के बाद महाआरती होगी। मंगलवार को दशमी तिथि में मा जगद्धात्री की प्रतिमा को स्थानीय नदी में विसíजत किया जाएगा। पूजा को लेकर समिति की ओर से मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप देकर सजाया गया है।

chat bot
आपका साथी