भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा आज

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर सिलीगुड़ी में भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा का आयोजन आज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:28 PM (IST)
भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा आज
भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा आज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: इस्कॉन मंदिर सिलीगुड़ी में भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा का आयोजन आज किया जाएगा। शाम 4 बजे भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा शुरू होगी। कोरोना के समय कोविड प्रोटोकॉल को मानते हुए स्नान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में मंदिर परिसर की ओर से जानकारी देते हुए नाम कृष्णा दास ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर बहुत कम ही श्रद्धालु मंदिर में आते हैं । स्नान यात्रा पर कोविड नियमों को मानते हुए यात्रा का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर दूध, दही,घी,फलों के रस से भगवान का अभिषेक मंदिर परिसर में किया जाएगा। इसमें कुछ श्रद्धालु भी शामिल होंगे। उनके द्वारा भी भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में रहने वाले साधु संतों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ अभिषेक किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत भगवान जगन्नाथ स्नान यात्रा के पश्चात बीमार पड़ जाएंगे। उसके उपरात मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा उनका इलाज किया जाएगा। उबला हुआ भोजन दिया जाएगा, ताकि वह जल्दी स्वस्थ हों। जब वे स्वस्थ हो जाएंगे तब बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ मौसी के घर की ओर रवाना होंगे जिसे रथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। 12 जुलाई को रथ उत्सव मनाया जाएगा। 9 दिनों तक मौसी के घर में रहने के पश्चात जब अपने घर की ओर लौट आएंगे तब उस उस दिन को उल्टा रथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। स्नान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह देखा जा रहा है। --------- 9 दिनों तक मौसी के घर में रहने के पश्चात जब अपने घर की ओर लौट आएंगे तब उस उस दिन को उल्टा रथ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। स्नान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी