15 जून से खुलेगा इस्कॉन मंदिर

- 23 जून को मंदिर में ही रथयात्रा का आयोजन -भक्तों को नहीं मिलेगा रथ खींचने का मौका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:00 PM (IST)
15 जून से खुलेगा इस्कॉन मंदिर
15 जून से खुलेगा इस्कॉन मंदिर

- 23 जून को मंदिर में ही रथयात्रा का आयोजन

-भक्तों को नहीं मिलेगा रथ खींचने का मौका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्देश दे दिया है,लेकिन सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर को अभी नहीं खोला गया है। मंदिर के प्रवक्ता रामकृष्ण दास ने बताया कि मंदिर 15 जून के बाद भक्तों के लिए खोला जाएगा। 23 जून को रथयात्रा है। 30 वर्ष में पहली बार होगा जब भक्त रथ को नहीं खींच पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का यही रफ्तार रहा तो रथयात्रा मंदिर परिसर में ही होगी। मौसी का घर मंदिर के नीचे बाले हॉल में तैयार किया जाएगा। प्रशासन की अनुमति मिली तो एक ट्रक या पिकअप वैन में रथ तैयार कर उसे शहर में भ्रमण कराया जाएगा। भगवान का दर्शन लोग दूर से ही कर सकते हैं।

कोरोना के कारण, इस बार ट्रकों पर सवार श्रद्धालुओं, अखाड़े, गायन मंडली, झाकी आदि नहीं होंगे। यह सादा आयोजन होगा। सात दिनों के आयोजन को लोग टेलीविजन पर ही लाइव देखें। परंपरागत रूप से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों की अगुवाई में यात्रा मंदिर से सुबह जल्दी शुरू होती है और देर शाम तक वापस लौटती है। यह यात्रा 12 घटे में 18 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वापस भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचती है। प्रशासन अनुमति देंगी तो हम इस बार जल्द से जल्द मंदिर पहुंचने का प्रयास करेंगे। शारीरिक दूरी सहित सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी