गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में बाहरी श्रमिकों की नियुक्ति का विरोध

-एनजेपी संलग्न गेस्ट हाउस को बंद कर आईएनटीटीयूसी ने किया प्रदर्शन -स्थानीय श्रमिकों को रखे जाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:19 PM (IST)
गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में बाहरी श्रमिकों की नियुक्ति का विरोध
गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में बाहरी श्रमिकों की नियुक्ति का विरोध

-एनजेपी संलग्न गेस्ट हाउस को बंद कर आईएनटीटीयूसी ने किया प्रदर्शन

-स्थानीय श्रमिकों को रखे जाने की माग, अन्यथा, आदोलन की चेतावनी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनजेपी रेल स्टेशन संलग्न गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य हेतु बाहरी श्रमिकों को नियुक्त किए जाने के विरुद्ध तृणमूल काग्रेस समíथत ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी की एनजेपी इकाई की ओर से सोमवार को उक्त गेस्ट हाउस को बंद कर उसके सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएनटीटीयूसी सदस्य व कार्यकर्ता प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि उक्त गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य हेतु बाहरी श्रमिकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। स्थानीय कार्य हेतु स्थानीय कíमयों को वरीयता नहीं दिए जाने के विरुद्ध आईएनटीटीयूसी ने जोरदार आदोलन की चेतावनी दी है।

आईएनटीटीयूसी की एनजेपी इकाई के अध्यक्ष प्रसेनजीत रॉय ने कहा कि यहा शुरू से ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए स्थानीय श्रमिकों को ही काम पर रखे जाने की प्रथा रही है। अब रेलवे मनमानी करके बाहरी श्रमिकों को काम पर लगा रहा है। इससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हमारी माग है कि यहा स्थानीय स्तर पर रेलवे के जो कोई भी कार्य होते हैं उनमें स्थानीय श्रमिकों को ही वरीयता दी जानी चाहिए। हमारी इस माग पर अविलंब अमल नहीं हुआ तो हम और जोरदार आदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी