इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए सड़क पर उतरे लोग

-शंकर मालाकार ने कहा खेल प्रतिभा की उपेक्षा नहीं होगी बर्दास्त -नांटू पाल ने कहा इसको

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 02:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 02:56 PM (IST)
इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए सड़क पर उतरे लोग
इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए सड़क पर उतरे लोग

-शंकर मालाकार ने कहा खेल प्रतिभा की उपेक्षा नहीं होगी बर्दास्त

-नांटू पाल ने कहा इसको लेकर सरकार को भेजा गया है प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण को लेकर इंटरनेशनल स्टेडियम लर्वर्स कमेटी की ओर से शहर के रविवार को प्रमुख मार्गो पर प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों का साथ मिला। रैली के पूर्व आयोजित मांग सभा को संबोधित करते हुए नक्सलबाड़ी माटीगाड़ा विधानसभा के विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि शहर में इंटरनेशनल स्टेडियम की अति आवश्यकता है। इसको लेकर कई बार अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रशिक्षण के लिए मौका नहीं मिलता। इसलिए राज्य सरकार के पास काफी जमीन है उसे तुरंत स्टेडियम निर्माण के लिए दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर इसको लेकर पूरे उत्तर बंगाल में आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। एसजेडीए के डिप्टी चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस नेता नांटू पाल ने कहा कि यह शहर एक नहीं कई इंडरनेशनल खिलाड़ी देश को दिया है। टेबल टेनिस में देश का आधा खिलाड़ी सिलीगुड़ी का है। यहां इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम काफी जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार को एसजेडीए की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। यह पूरा होने पर यहां के खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष अखिल विश्वास ने कहा कि इस मुद्दे को पिछले दिनों आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व स्थानीय सांसद राजू बिष्ट ने पूर्ण समर्थन किया है। सरकार अगर जमीन उपलब्ध करा देती है तो इसके निर्माण के लिए पार्टी आगे आएंगी। इस मंच पर स्टेडियम की मांग को लेकर प्रारंभ से आंदोलनरत रहीं अधिवक्ता काकोली विश्वास ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ सिलीगुड़ी या किसी राजनीतिक दल का नही है। यह मुद्दा उत्तर बंगाल के उन सभी परिवार के प्रतिभावान खिलाड़ियों का है जो इस उपयुक्त स्थान नहीं होने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। राज्य सरकार और एसजेडीए के पास काबाखाली में काफी जगह है। पहले भी सरकार यहां एक इंडरनेशनल स्टेडियम के निर्माण की बात कहती रही है। भाजपा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस या फिर कांग्रेस और माकपा ही क्यों ना हो सभी ने एक स्वर से इस मांग का समर्थन किया है। इसलिए इसका निर्माण जल्द हो यह इस कमेटी की मांग है। इस मंच पर इस मांग को समर्थन देते हुए कई सामाजिक संगठन व व्यवसायी संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों व कोच ने भी भाग लिया। संबोधन समाप्ति के बाद हासमी चौक से रैली शहर के हिलकार्ट रोड़ सेवक रोड होते हुए विधानमार्केट रोड़ से गुजरा।

chat bot
आपका साथी