नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

जांसखोरीबाड़ीभारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:05 PM (IST)
नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी
नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

जांस,खोरीबाड़ी:भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41 बटालियन के अन्तर्गत भातगाव एफ कंपनी के जवानों द्वारा सीमा पर गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व  एसएसबी 41 बटालियन भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के द्वारा किया गया। गश्त अभियान भातगाव के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया। जिसमें भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के अलावे एसएसबी जवानों ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर पेम थिनले ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत सुरक्षा के मद्देनजर एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आज भातगाव एसएसबी एफ कंपनी द्वारा सीमा पर  गश्त लगाया गया। सीमा पर गश्ती से अवैध गतिविधि एवं तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

--------------

जांस,खोरीबाड़ी:भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41 बटालियन के अन्तर्गत भातगाव एफ कंपनी के जवानों द्वारा सीमा पर गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व  एसएसबी 41 बटालियन भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के द्वारा किया गया। गश्त अभियान भातगाव के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया। जिसमें भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के अलावे एसएसबी जवानों ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर पेम थिनले ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत सुरक्षा के मद्देनजर एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आज भातगाव एसएसबी एफ कंपनी द्वारा सीमा पर  गश्त लगाया गया। सीमा पर गश्ती से अवैध गतिविधि एवं तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी। -------------

जांस,खोरीबाड़ी:भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41 बटालियन के अन्तर्गत भातगाव एफ कंपनी के जवानों द्वारा सीमा पर गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व  एसएसबी 41 बटालियन भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के द्वारा किया गया। गश्त अभियान भातगाव के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया गया। जिसमें भातगाव एफ कंपनी के निरीक्षक पेम थिनले के अलावे एसएसबी जवानों ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर पेम थिनले ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत सुरक्षा के मद्देनजर एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आज भातगाव एसएसबी एफ कंपनी द्वारा सीमा पर  गश्त लगाया गया। सीमा पर गश्ती से अवैध गतिविधि एवं तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी