भारत और बांग्लादेश के बीच समन्वय बैठक

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी भारत और बाग्लादेश की सीमा सुरक्षा बलों के बीच तीन दिवसीय समन्वय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:36 PM (IST)
भारत और बांग्लादेश के बीच समन्वय बैठक
भारत और बांग्लादेश के बीच समन्वय बैठक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

भारत और बाग्लादेश की सीमा सुरक्षा बलों के बीच तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है। छह महीने में एक बार यह बैठक होती है। इस बार यह बैठक वर्चुअल हो रही है। इसमें बीएसएफ उत्तर बंगाल, दक्षिण बंगाल तथा गुवाहाटी फ्रटिंयर और बॉर्डर गार्ड और बाग्लादेश के नार्थ वेस्ट रीजन रंगपुर के अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन बॉर्डर गार्ड बाग्लादेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल रकीबुल करीम चौधरी कर रहे हैं। इस बैठक में बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संयुक्त नदी आयोग के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

जबकि सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल प्रतिनिधिमंडल में रवि गाधी, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, गुवाहाटी फ्रंटियर, जितेन्द्र कुमार रूदौला, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, गुवाहाटी फ्रंटियर, सुरजीत सिंह गुलेरिया, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, राजीव रंजन शर्मा, उपमहानिरीक्षक, नोडल अधिकारी, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, के के मजूमदार, कमाडेंट और स्टाफ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

बीजीबी प्रतिनिधिमंडल के 17 सदस्यों में मोहम्मद जकारिया हुसैन, पीएससी, जी, उप महानिदेशक, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, रंगपुर, मोहम्मद अनवर लतीफ खान, बीपीएम (बार), जी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर राजशाही, जिया सादात खान, पीएससी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर कुस्तिया, मोहम्मद गोलाम मोहिउद्दीन खाडेकर, बीजीबीएम, पीबीजीएम, पीएससी, जी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर खुलना, एस?एम? आजाद, एसयूपी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर ठाकुरगाव, मोहम्मद मुबारक हुसैन भुइया, पीएससी उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर दिनाजपुर, मोहम्मद येसिर जहान हुसैन, पीएससी, उप महानिदेशक, सेक्टर कमाडर रंगपुर,

chat bot
आपका साथी