22 को होगी भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति कमेटी गठित

जागरण संवाददाताकíसयाग स्थानीय नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा प्रजाता˜ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:00 PM (IST)
22 को होगी भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति कमेटी गठित
22 को होगी भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति कमेटी गठित

जागरण संवाददाता,कíसयाग: स्थानीय नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति के तत्वावधान में केन्द्रीय कमेटी के सदस्यों को लेकर सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता छिरिंग दाहाल ने की।

सभा के संबंध में जानकारी देते हुए छिरिंग दाहाल ने बताया कि भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति का अभी पूर्णांक कमेटी नहीं बना है। आगामी 22 सितंबर को इसी सार्वजनिक भवन में संपन्न होनेवाले सभा में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति की पूर्णांक कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उसी सभा में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा के उपस्थिति में पूर्णांक कमेटी अर्था जिला महकमा कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जायेगा।

सभा में केन्द्रीय कमेटी के सदस्यों में क्रमश: आशा मुखिया लामा,प्रतिभा कुमाई,बिनिता खम्बू राई,प्रतिभा राई, उषा किरण राई,तारा लोहार लेप्चा,मैया ठकुरी,चन्द्रकला राई,विद्या सिंह आदि उपस्थित थे।

---------

चित्र परिचय: बैठक में मौजूद भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक नारी शक्ति की सदस्यायें।

----------------

--------------

----------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग: स्थानीय नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति के तत्वावधान में केन्द्रीय कमेटी के सदस्यों को लेकर सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता छिरिंग दाहाल ने की।

सभा के संबंध में जानकारी देते हुए छिरिंग दाहाल ने बताया कि भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति का अभी पूर्णांक कमेटी नहीं बना है। आगामी 22 सितंबर -2021 के दिन इसी सार्वजनिक भवन में संपन्न होनेवाले सभा में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक नारी शक्ति की पूर्णांक कमेटी गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उसी सभा में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के अध्यक्ष अनित थापा के उपस्थिति में पूर्णांक कमेटी अर्था जिला महकमा कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जायेगा।

सभा में केन्द्रीय कमेटी के सदस्यों में क्रमश: आशा मुखिया लामा,प्रतिभा कुमाई,बिनिता खम्बू राई,प्रतिभा राई, उषा किरण राई,तारा लोहार लेप्चा,मैया ठकुरी,चन्द्रकला राई,विद्या सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी