सभा में अ.भा. नेवार संगठन के सागठनिक गतिविधियों व कार्यो पर चर्चा

जागरण संवाददाताकíसयाग। अखिल भारतीय नेवार संगठन कíसयाग आचलिक कमेटी भीमेश्वर मंदिर के तत्वाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:54 PM (IST)
सभा में अ.भा. नेवार संगठन के सागठनिक गतिविधियों व कार्यो पर चर्चा
सभा में अ.भा. नेवार संगठन के सागठनिक गतिविधियों व कार्यो पर चर्चा

जागरण संवाददाता,कíसयाग।

अखिल भारतीय नेवार संगठन कíसयाग आचलिक कमेटी भीमेश्वर मंदिर के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन पंखाबारी रोड स्थित एक होटल में किया गया। सभा की अध्यक्षता रविन कुमार प्रधान ने की।

इस आशय की जानकारी देते हुए महासचिव सुवास प्रधान ने बताया कि सभा में सागठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए शिथिल रहे इस संगठन को सक्रियता प्रदान करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभा के निर्णय अनुसार 31 अक्तूबर 2021के दिन इस संगठन के तत्वावधान में एक आमसभा का आयोजन किया जायेगा। इस सभा में कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र व आसपास इलाके के संपूर्ण नेवार प्रतिनिधियों को बुलाकर नेवार जातीय धरोहर भीमेश्वर मंदिर के संरक्षण व संवर्द्धण हेतु विशेष व्यवस्था अपनाने पर विचार -विमर्श करने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नेवार जातीय भाषा,संस्कार व संस्कृति आदि की जगेरा करने हेतु नेवार जाती को भी अनुसूचित जनजाति के सरकारी सूची में अंतर्भुक्त करने हेतु सहयोग पहुंचाने के लिए कíसयाग नेवार संगठन कटिवद्ध है।

सभा में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में दीपक प्रधान,संगीता प्रधान,कुमार प्रधान आदि की विशेष उपस्थिति थी।

--------

चित्र परिचय: सभा में मौजूद संगठन के सदस्य

------------

---------------

----------------------

अखिल भारतीय नेवार संगठन कíसयाग आचलिक कमेटी भीमेश्वर मंदिर के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन पंखाबारी रोड स्थित एक होटल में किया गया। सभा की अध्यक्षता रविन कुमार प्रधान ने की।

इस आशय की जानकारी देते हुए महासचिव सुवास प्रधान ने बताया कि सभा में सागठनिक गतिविधियों व क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए शिथिल रहे इस संगठन को सक्रियता प्रदान करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि सभा के निर्णय अनुसार 31 अक्तूबर 2021के दिन इस संगठन के तत्वावधान में एक आमसभा का आयोजन किया जायेगा। इस सभा में कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र व आसपास इलाके के संपूर्ण नेवार प्रतिनिधियों को बुलाकर नेवार जातीय धरोहर भीमेश्वर मंदिर के संरक्षण व संवर्द्धण हेतु विशेष व्यवस्था अपनाने पर विचार -विमर्श करने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नेवार जातीय भाषा,संस्कार व संस्कृति आदि की जगेरा करने हेतु नेवार जाती को भी अनुसूचित जनजाति के सरकारी सूची में अंतर्भुक्त करने हेतु सहयोग पहुंचाने के लिए कíसयाग नेवार संगठन कटिवद्ध है।

सभा में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में दीपक प्रधान,संगीता प्रधान,कुमार प्रधान आदि की विशेष उपस्थिति थी।

chat bot
आपका साथी