देश की आजादी में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका: राज्यपाल गंगा प्रसाद

बोले राज्यपाल जन - जन की भाषा सद्भावना उत्पन्न करने वाली अखंडता एवं एकता स्थापित करने वाली भाषा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:27 PM (IST)
देश की आजादी में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका: राज्यपाल गंगा प्रसाद
देश की आजादी में हिन्दी भाषा की अहम भूमिका: राज्यपाल गंगा प्रसाद

बोले राज्यपाल: जन - जन की भाषा ,सद्भावना ,उत्पन्न करने वाली अखंडता एवं एकता स्थापित करने वाली भाषा

हिन्दी दिवस पर सिक्किमवासियों को दी बधाई

--------------

सिलीगुड़ी: हिंदी दिवस के अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सिक्किमवासियों को बधाई एवं संदेश देते हुए कहा कि -हिंदी भाषा ने देश को आज़ादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ,यह जन - जन की भाषा ,सद्भावना ,उत्पन्न करने वाली अखंडता एवं एकता स्थापित करने वाली भाषा है। जिसकी अपनी एक ऐतिहासिक ,समृद्ध, सम्पन्न शब्दावली है । यह एक सरल ,सहज ,एवं पूर्ण वैज्ञानिकता से भरी भाषा है ,आज ऐसी ही भाषा हिंदी का दिवस है इसे पखवाड़े के रूप में मनाकर जन - साधारण में हिंदी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की महत्ता बढ़ गई है। यह एक उभरती सम्पर्क भाषा का रूप ले चुकी है । ग़ुलाम भारत को एकसूत्र में बाधकर राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर किया है। इसी भाषा ने समस्त मातृभाषाओं को एक माला में पिरोकर न केवल अपने साहित्य को समृद्ध किया है, अपितु मातृभाषाओं को भी एक मुख्यधारा से जोड़कर राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा दिया है ।“हिंदी दिवसज्ज का मुख्य उद्देश्य लोगों में इसका प्रचार -प्रसार करना है, ताकि सभी लोग अपनी जड़ो से जुड़ सके। ये ऐसी भाषा है जो सभी दूसरी भाषाओं का समन्वय बनाते हुए हम सभी को आपस में जोड़ती है।

सिक्किम में डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी द्वारा सम्पादित कंचनजंघा पत्रिका ने भी स्थानीय हिंदी रचनाकारों को अवसर देकर हिंदी को समृद्ध करने में सहयोग प्रदान किया है मैं उन्हें भी इस अवसर पर शुभकामनाए देता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले समय में ये भाषा और वृहद रूप लेगी और अपनी महत्ता बढ़ाएगी । अत: आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मैं आप समस्त सिक्किमवासियों को असीम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

chat bot
आपका साथी