भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट के साथ चालक गिरफ्तार

अपराध -पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया -शराब बनाने के लिए बिहार ले जाने की थी तैय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:48 PM (IST)
भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट के साथ चालक गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट के साथ चालक गिरफ्तार

अपराध

-पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया

-शराब बनाने के लिए बिहार ले जाने की थी तैयारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नवागत पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश के अनुसार सभी थानों की पुलिस इन दिनों विशेष चौकसी पर है। इसी के दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद किया है। पुलिस ने इस घटना के में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कृष्णा दास बताया जा रहा है और वह दक्षिण बंगाल के सुंदरवन इलाके का निवासी बताया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर सिलीगुड़ी शहर संलग्न फूलबाड़ी में एक ट्रक से 37 ड्रम जब्त किया। जिसमें करीबन 7,400 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की। ट्रक में फर्जी नंबर लगाए गए थे। ट्रक के अंदर से नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना में ट्रक चालक तथा ट्रक मालिक कृष्णा दास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्प्रिट को असम से बिहार ले जाया जा रहा था। वहां शराब बनाने में उपयोग होता। पुलिस ने बाजार कीमत 18 लाख रुपये बताई है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। बताया गया है कि जाच के हित में आरोपी को रिमाड पर लेने की अपील की जाएगी । पुलिस का कहना है कि इसके माध्यम से बनाई जाने वाली शराब से पीने वाले की जान भी जा सकती है। इसके पहले भी इतनी ही मात्रा में स्प्रिट न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस का मानना है कि इस पूरे धंधे में एक बड़ा नेटवर्क असम से बिहार तक फैला हुआ है। इसकी जानकारी रिमाड पर आरोपी से पूछताछ के बाद ली जाएगी। मालूम हो कि बिहार में पिछले कई वर्षो से शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में वहा अवैध रूप से शराब बनाकर लोगों को मोटी कीमत पर बेची जाती है।

chat bot
आपका साथी