अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी

-विभिन्न स्थानों पर की गई दनादन छापेमारी -तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:55 PM (IST)
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी

-विभिन्न स्थानों पर की गई दनादन छापेमारी

-तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर को नशा मुक्त करने उतरी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ताबड़तोड़ अभियान से नशा कारोबारियों की नींद हराम हो गई है। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए चाय और पान-बीड़ी की दुकानों पर अवैध शराब का धंधा जोर पकड़ने लगा है। लेकिन सिलीगुड़ी पुलिस नशा कारोबारियों को गली-मोहल्लों से तलाश कर रही है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार की रात सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। साथ ही चोरी-छिपे अवैध शराब का धंधा करने वाले पांच कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने डीएस कॉलोनी और ठाकुर नगर इलाके में अलग-अलग अभियान चलाकर करीब एक सौ लीटर देशी व विदेशी अवैध शराब जब्त किया। साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में परिमल सरकार और भोला दास को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को शनिवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने थात्रा क्षेत्र के टिकिया पारा और प्रमोद नगर इलाके में अभियान चलाकर बीस हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त किया है। वहीं घर और चाय,पान-बीड़ी की दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम सेफाली राय, प्रभारानी दास और प्रमिला विश्वास बताया गया है। इन तीन आरोपितों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी