सिलीगुड़ी में नदी तट पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा है कि वाममोर्चा के दौर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:58 PM (IST)
सिलीगुड़ी में नदी तट पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सिलीगुड़ी में नदी तट पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा है कि वाममोर्चा के दौर में सिलीगुड़ी में जैसे नदीयों का अतिक्रमण हुआ, सरकारी जमीन का अतिक्रमण हुआ वह प्रवृत्ति अभी भी दिख रही है। नदी तट पर जिस तरह कब्जा हो रहा है। अवैध रूप में बांध के अंदर निर्माण हो रहा है, वह सही नहीं है। ऐसे अवैध निर्माण के खिलाफ पूरा अभियान चलेगा। वैसे लोगों के विरुद्ध पूरी कार्रवाई होगी। मंत्री गौतम देव कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के चलते इन दिनों सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा स्थित एक मल्टी स्पेशियलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्साधीन हैं। वहीं से मंगलवार को उन्होंने एक ऑडियो वार्ता द्वारा उक्त बातें कहीं हैं। मंत्री ने कहा है कि मैं घर पर रह कर भी मॉनिटरिग करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन खोरीबाड़ी में कुछ जमीन पर कब्जा की कोशिश हुई थी। मैंने प्रशासन को कह कर उस पर रोक लगवाई है। कहीं भी किसी भी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के ठीक सामने अवैध निर्माण हो रहा है। इस बाबत मैंने सिलीगुड़ी नगर निगम आयुक्त को कहा कि वह मामले को देखें और आवश्यक कार्रवाई करें। इस बाबत उन्होंने मंगलवार को एक ऑडियो वार्ता जारी की। यह भी कहा कि कहीं भी अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा विकास संबंधी बातों को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर बंग उन्नयन मंत्री, विभागीय अधिकारियों, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन व सीईओ और जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग के नए डीएम से बातचीत की है। जहां-जहां जो-जो विकास कार्य कोरोना महामारी के कारण लंबित है उसे द्रुत अंजाम देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी