अवैध निर्माण का मुआयना करने पहुंची टीम

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के एसएफ रोड के एक सिनेमा हॉल के सामने पथ निर्माण विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:24 AM (IST)
अवैध निर्माण का मुआयना करने पहुंची टीम
अवैध निर्माण का मुआयना करने पहुंची टीम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के एसएफ रोड के एक सिनेमा हॉल के सामने पथ निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर भूमि सुधार और भूमि राजस्व विभाग की टीम सोमवार को जाच को पहुंची है। इस दौरान वहा सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए थे। इस संबंध में बताया गया कि जलपाईगुड़ी सíकट बेंच के अधिवक्ता अजय चौधरी ने अपने घर के सामने पांच दुकान के अवैध निर्माण को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया। मामले में कोर्ट ने रिपोर्ट मागी है। रिपोर्ट के आधार पर इस निर्माण को हटाने का निर्देश दिया जाएगा। अधिवक्ता अजय चौधरी का कहना है कि वे काफी समय से इस इलाके में रह रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके घर के समीप पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया है। जो लोग अवैध निर्माण के खिलाफ आये दिन आवाज उठाते है उन्हें ऐसा निर्माण क्यों नही दिखाई देता उन्हें आश्चर्य है।

chat bot
आपका साथी