बड़ी मात्रा में शराब जब्त,चार धराए

-बिहार तस्करी की योजना को पुलिस ने किया फेल -गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:29 PM (IST)
बड़ी मात्रा में शराब जब्त,चार धराए
बड़ी मात्रा में शराब जब्त,चार धराए

-बिहार तस्करी की योजना को पुलिस ने किया फेल

-गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बिहार तस्करी के पहले दार्जिलिंग जिला पुलिस ने अवैध शराब की दो बड़ी खेप को जब्त किया है। अलग-अलग दोनों मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम टोटन सरकार, दिलीप विश्वास, सिंधू दास और आकाश कुमार बताया गया है। चारों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इनके गिरोह के अन्य की तलाश में जुटी है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस की फांसीदेवा थाना अंतर्गत घोषपुकुर चौकी और विधान नगर इंवेस्टिगेशन सेंटर की पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर विधान नगर इंवेस्टिगेशन सेंटर की पुलिस ने बाघमारा चाय बागान में छापेमारी की। बागान से अवैध शराब की करीब साढ़े चार सौ बोतल जब्त किया। इस अभियान में पुलिस ने टोटन, दिलीप और सिंधू को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपित फांसीदेवा थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सूचना के आधार पर घोषपोखर चौकी की पुलिस ने मुक्ति नगर इलाके में घात लगाकर एक कार की तलाशी ली। कार से छह सौ बोतल अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार आकाश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपित आकाश कुमार पड़ोसी राज्य बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है। पुलिस की माने तो आकाश कार की सीट में शराब की बोतल छिपाकर दरभंगा जा रहा था। आकाश अरूणाचल प्रदेश से शराब लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था। बल्कि बाघमारा चाय बागान से जब्त की गई शराब की बोतलों को भी पड़ोसी राज्य बिहार तस्करी की योजना थी। दोनों मामले में जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रूपये में आंकी गई है।

chat bot
आपका साथी