दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल-2021' का जमा रंग

-मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद हुए सम्ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:36 PM (IST)
दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल-2021' का जमा रंग
दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल-2021' का जमा रंग

-मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद हुए सम्मिलित

-दैनिक जागरण के सामाजिक सरोकार को सराहा, खूब की प्रशसा

-उत्तर बंगाल के दिग्गज उद्यमी नंद लाल बजारी को मरणोपरात 'उत्तर बंग गौरव सम्मान'

-26 शख्सियतों को 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2021' अवार्ड

-10 सामाजिक व अन्य संस्थाएं भी सम्मानित,सोनार तोरे डांस एकेडमी ने सबका मोहा मन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

दैनिक जागरण की ओर से रविवार शाम मेफेयर टी रिसॉर्ट (सिलीगुड़ी) में 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2021' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी जबरदस्त समा बंधी। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्री धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आइजी श्रीकुमार बंदोपाध्याय व समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सिलीगुड़ी के डीआइजी अनिल कुमार शामिल हुए।

मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने दैनिक जागरण के संस्थापक स्वर्गीय पूर्णचंद्र गुप्त व पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पाजलि अíपत कर उन्हें श्रद्धाजलि दी।

मुख्य अतिथि सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि दैनिक जागरण के सामाजिक सरोकारों की जितनी प्रशसा की जाए कम है। संघर्षो से उपलब्धिया प्राप्त करने वालों को सम्मानित करना न सिर्फ उनका सम्मान है बल्कि हजारों लाखों लोगों में प्रेरणा जगाना भी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसी चीजें हैं, जिनका उपयोग अपने देश तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि दूसरे देशों तक जानी चाहिए। राज्यपाल प्रसाद ने स्थानीय उद्यमियों से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल-2021' से सम्मानित विभूतियों का समाज निर्माण में स्मरणीय योगदान है। ऐसे विभूतियों को सम्मानित कर दैनिक जागरण ने सराहनीय कार्य किया है। उत्तर बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र, पर्यटन के क्षेत्र, उद्योग के क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में काफी संभावनाएं हैं। उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में जहां कहीं जाने पर नई-नई चीजें देखने को मिलती है। उन्होंने दैनिक जागरण की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक जागरण एक बड़ा ब्रांड है तथा अपने ब्रांड के अनुसार कार्य भी कर रहा है।

इस सम्मान समारोह में उत्तर बंगाल की 26 विभूतियों को दैनिक जागरण 'आइकॉन ऑफ नॉर्थ बंगाल' के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्तर बंगाल के जाने-माने उद्यमी नंदलाल बसजारी को मरणोपरांत 'उत्तर बंग गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, उल्लेखनीय कार्य हेतु 10 सामाजिक व अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में दर्पण पब्लिकेशन के निदेशक कुलदीप चौधरी, दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के महाप्रबंधक शुभाशीष (जय) हलदर,प्रसार प्रबंधक सुब्रत सरकार, विपणन प्रबंधक अभिजीत दे सहित दैनिक जागरण परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन दैनिक जागरण परिवार के इरफान-ए-आजम एवं एंकर दीपिका ने किया।

इस अवसर पर 'सोनार तोरे डांस एकेडमी' डांस ग्रुप की ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का आयोजन कार्यक्रम सहायक स्टार सीमेंट, सूर्या एलईडी, मफेयर टी रिसोर्ट-सिलीगुड़ी, एलिगेंट, एचडीएफसी बैंक, हिमालयन प्लाईवूड प्राइवेट लिमिटेड, द्वारिका ग्रुप ऑफ कंपनीज, नेओटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टॉपसेल टोयोटा, ब्रांड वन (गुड फूड, गुड मूड), वाई-वाई (रेडी टू इट नूडल्स)व रहमान फार्मस हाउस के पदाधिकारियों का भी इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। ----------

बॉक्स किनको मिला सम्मान व्यक्तिगत वर्ग

1.अनिल कुमार अग्रवाल

(प्रख्यात उद्यमी, कर्णधार-एमएलए इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड)

2.भगवती प्रसाद डालमिया

(प्रख्यात उद्यमी, कर्णधार-श्री दुर्गा आटा मिल)

3.गोपाल कायन

(प्रख्यात उद्यमी, निदेशक पायोनियर टी एंड एक्सपोर्टस लिमिटेड)

4.डोमा वाग

(प्रख्यात सेफ)

5.हरीराम गर्ग

(प्रख्यात उद्यमी, निदेशक एशियन ग्रुप)

6.कृष्णा कल्याणी

(सामाजिक कार्यकर्ता एवं निदेशक, कल्याणी सोलवेक्स प्राइवेट लिमिटेड)

7.स्व. नंदलाल बजारी, मरणोपरांत उत्तर बंग गौरव सम्मान,(दुर्गा आयरन) 8.मोहन कुमार अग्रवाल

(प्रख्यात उद्यमी, निदेशक, एम के ग्रुप)

9.नारायण प्रसाद अग्रवाल

(प्रख्यात उद्यमी, नक्सलबाड़ी फ्लोर मिल एंड राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड)

10.रविन्द्र कुमार जैन

(अभियंता व बिल्डर)

11.संपत मल संचेती

(निदेशक, संचेती टी प्राइवेट लिमिटेड)

12.संजीत साहा

(प्रख्यात उद्यमी, निदेशक, सोनाई फर्नीचर एंड सोनाई इंडस्ट्रीज)

13.शिवशकर सरकार

(सामाजिक कार्यकर्ता) 14.सोनिका शर्मा

(प्रख्यात शिक्षाविद, प्रधानाचार्या, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल) 15.डॉ सब्यसाची घोष

(प्रख्यात चिकित्सक व कोरोना योद्धा)

16.डॉ पी के भोपालिका

(प्रख्यात चिकित्सक व कोरोना योद्धा)

17.डॉ राजीव त्रेहान

(प्रख्यात काíडएक सर्जन व कोरोना योद्धा)

युवा वर्ग

1.अमरेंद्र कुमार पाडेय

(प्रोजेक्ट ऑफिसर, कोफाम, एनबीयू, रिसर्चर, ऑर्गेनिक फाìमग)

2.बसंत अग्रवाल

(युवा उद्यमी व रियल इस्टेट एडवाइजर)

3.बिजय अग्रवाल,

(युवा उद्यमी, रियल इस्टेट)

4. बीजू चक्रवर्ती

(वित्तीय सलाहकार, निदेशक, विल्मैग)

4.बिपुल शर्मा

(निदेशक, बी शर्मा एंड कंपनी)

5.विशाल जैन

(चार्टर्ड अकाउंटेंट, निदेशक- विशाल राज जैन एंड कंपनी)

6.प्रतितेश्वर झा

(शिक्षाविद, निदेशक, एबीजे, ट्यूटोरियल प्राइवेट लिमिटेड)

7.सुमा छेत्री

(ग्रूमिंग इंडस्ट्री, निदेशक, बी बयूटीफुल)

8.नंद कुमार गुरुंग

(सामाजिक कार्यकर्ता, अपोस्टोलिक कोवनेंट फेलोशिप वेलफेयर ट्रस्ट)

-------------

सम्मान पाने वाली संस्थाएं

1.हिमालयन हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (सिलीगुड़ी)

2.कंफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलेपर्स एसोसिएशन (क्रेडाइ ),उत्तर बंगाल

3.एसोसिएशन ऑफ रियल इस्टेट एडवाइजर (एरिया)

4.कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, (सीआईआई, उत्तर बंगाल चैप्टर)

5.यंग इंडियंस (उत्तर बंगाल चैप्टर) 6.महाराजा अग्रसेन रिसर्च एंड एसईआर फाउंडेशन 7.रोटरी क्लब ऑफ सिलिगुड़ी उत्तरायण 8.परिचय बिजनेस कनेक्ट 9.लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेवियर 10. उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट

chat bot
आपका साथी