शूटिंग से पहले व बाद के शेड्यूल के दौरान पॉलिसी को कैसे अमल में लाएं : मुख्य सचिव

बोले मुख्य सचिव बोर्ड को बुनियादी ढाचे के साथ स्थानीय सिनेमा को भी बढ़ावा देना चाहिए और टैलेंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:28 PM (IST)
शूटिंग से पहले व बाद के शेड्यूल के दौरान पॉलिसी को कैसे अमल में लाएं : मुख्य सचिव
शूटिंग से पहले व बाद के शेड्यूल के दौरान पॉलिसी को कैसे अमल में लाएं : मुख्य सचिव

बोले मुख्य सचिव: बोर्ड को बुनियादी ढाचे के साथ स्थानीय सिनेमा को भी बढ़ावा देना चाहिए और टैलेंट पूल और सभी शूटिंग स्थलों के लिए वेबसाइटों तक पहुंच प्रदान करना चाहिए

---------------

गंगटोक(आईपीआर):राज्य के मुख्य सचिव एस.सी. गुप्ता ने गुरुवार को यहां ताशीलिंग सचिवालय में सिक्किम फिल्म नीति 2021 के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्य फोकस इस बात पर होना चाहिए कि शूटिंग से पहले और बाद के शेड्यूल के दौरान पॉलिसी को कैसे अमल में लाया जाए। उन्होंने आगे सिक्किम फिल्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा कुछ क्षेत्रों में प्रदान की जाने वाली सहायता के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि बोर्ड विशेष रूप से परिभाषित सभी श्रेणियों के साथ उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक संगठन की तरह होना चाहिए। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि बोर्ड को बुनियादी ढाचे के साथ स्थानीय सिनेमा को भी बढ़ावा देना चाहिए और टैलेंट पूल और सभी शूटिंग स्थलों के लिए वेबसाइटों तक पहुंच प्रदान करना चाहिए। निदेशक, आईपीआर विभाग, बेनू गुरुंग द्वारा सिक्किम फिल्म नीति 2021 के मसौदे की एक विस्तृत प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने प्रबंधन और कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बैठक में संबद्ध विभागों और हितधारकों के साथ 2020 की फिल्म नीति की भी समीक्षा की गई और विस्तृत चर्चा की एक श्रृंखला के बाद फिल्म निर्माताओं के लिए सिक्किम में आने और निवेश करने के लिए इसे और अधिक सुलभ और व्यवहार्य बनाने के लिए अतिरिक्त मुद्दों को शामिल किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव, गृह विभाग, आर. तेलंग, अध्यक्ष, सिक्किम फिल्म प्रमोशन बोर्ड, सुश्री पूजा शर्मा के साथ विभागाध्यक्षों और संबद्ध विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का समापन संयुक्त निदेशक (फिल्म), आईपीआर विभाग, बिशाल खवास द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

chat bot
आपका साथी