समाज उत्थान में योगदान देने वाले किए गए सम्मानित

सम्मान स्वरूप अंगवस्त्रपुष्प गुच्छा व स्मृति चिह्न प्रदान किए गये ------------------ जागरण संवाददाताकíस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 08:34 PM (IST)
समाज उत्थान में योगदान देने वाले किए गए सम्मानित
समाज उत्थान में योगदान देने वाले किए गए सम्मानित

सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र,पुष्प गुच्छा व स्मृति चिह्न प्रदान किए गये

------------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

पार्वत्य क्षेत्र प्रसारण के क्षेत्र में दायित्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने वाले त्रिवेणी नेटवर्क टीवी चैनल प्रसारण संस्था की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक

इस संस्था ने समाज के उत्थान में विविध क्षेत्रों के जरिये अनन्य योगदान पहुंचाने वाले व्यक्तित्व को कíसयाग के गोरखा जन पुस्तकालय स्थित पारसमणि प्रधान प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित करने का कार्य किया।

सम्मानित किये गये लोगों नाटककार राजू प्रधान हिमाशु,शिक्षक व साहित्यकार हस्त नेचाली,राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्पिन छेत्री,गायिका डोमा शेर्पा व सिने जगत के कैमरामैन सेरप वाग्दी को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र,पुष्प गुच्छा व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

इसके अलावा समारोह में उपस्थित वरिष्ठ कलाकारों में क्रमश: महेश्वर लामा,राजू सुंदास,सुरेन ठकुरी,गायिका संजीता सिंह,गायक सुशात मोक्तान,कामेडियन सिद्धात लामा व आचार्य पंडित लक्ष्मी प्रसाद ढ़काल को भी खादा पहनाते हुए प्रेम का प्रतीक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुति के तहत विविध कलाकारों ने गीत व नृत्य आदि पेश किया। कामेडियन सिद्धात लामा ने रोमाचक कामेडी प्रस्तुत कर श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। त्रिवेणी नेटवर्क टीवी चैनल प्रसारण संस्था के डाइरेक्टर सतीश छेत्री ने इस संस्था के संदर्भ में विविध जानकारी देने का कार्य किया। इस समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करनेवालों के प्रति संस्था की ओर से अशोक शर्मा ने आभार जताया। समारोह में प्रमुख अतिथि के रूपमें शामी लाखाग तीन मोनाष्ट्री के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में क्रमश:कíसयाग नगरपालिका के अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग,उपाध्यक्ष सुवास प्रधान,समाजसेवी टी. टी. लामा आदि उपस्थित थे।

-----------

चित्र परिचय: कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम पेश करती बच्ची।

-------------------

-------------------------

--------------------

--------------

इसके अलावा समारोह में उपस्थित वरिष्ठ कलाकारों में क्रमश: महेश्वर लामा,राजू सुंदास,सुरेन ठकुरी,गायिका संजीता सिंह,गायक सुशात मोक्तान,कामेडियन सिद्धात लामा व आचार्य पंडित लक्ष्मी प्रसाद ढ़काल को भी खादा पहनाते हुए प्रेम का प्रतीक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुति के तहत विविध कलाकारों ने गीत व नृत्य आदि पेश किया। कामेडियन सिद्धात लामा ने रोमाचक कामेडी प्रस्तुत कर श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

chat bot
आपका साथी