देवी देवताओं के अपमान से गुस्से में युवा समाज

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब आते ही हिंदू देवी-देवताओं के अपमान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:21 PM (IST)
देवी देवताओं के अपमान से गुस्से में युवा समाज
देवी देवताओं के अपमान से गुस्से में युवा समाज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब आते ही हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। अब बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष इस विवाद में फंस गई हैं। उनके खिलाफ चंपासारी प्रधाननगर के युवाओं की ओर से प्रधाननगर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।आक्रोशित युवाओं का कहना है कि बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष के एक ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस का ट्वीट हिंदू भावनाओं को आहत करता है। दरअसल सायोनी ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। सायोनी पर ये आरोप लगाया गया है कि उनके इस मीम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। युवाओं का कहना है कि देश बदल रहा है । यह देश अब पहले वाला नहीं रहा कि कोई भी हिंदू देवी देवता का अपमान करें और युवा चुप बैठा रहे। इस प्रकार की हरकतों पर अविलंब लगाम लगे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो अन्यथा इसको लेकर आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। युवाओं ने कहा कि आज अगर इस प्रकार की बात किसी दूसरे धर्म के लिए कहा गया होता तो देश में आग लग जाती। हिंदूओं के सहनशक्ति का गलत अर्थ निकालकर ऐसे नेता अभिनेता उनकी भावनाओं से खेलते है। मालदा की घटना को लोग भुले नहीं है। इस प्रकार की घटना का मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने थाना के बाहर तक हाथों पर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर अपनी बातें पुलिस के सामने रखी।

chat bot
आपका साथी