हिदी भाषा में कामकाज का संकल्प

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी हिदी दिवस (14 सितंबर) को लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक के सिलीगुड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:24 PM (IST)
हिदी भाषा में कामकाज का संकल्प
हिदी भाषा में कामकाज का संकल्प

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : हिदी दिवस (14 सितंबर) को लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्ष बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सैयद अफजल अहमद ने की। उन्होंने सभी से हरसंभव रूप में अपने हर कामकाज विशेष रूप से कार्यालयी कार्यो में राजभाषा हिदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के सदस्य सचिव व भारतीय स्टेट बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के राजभाषा अधिकारी विक्रम कुमार सम्मिलित हुए। उन्होंने हिदी दिवस, हिदी और हिदुस्तान के विविध पहलुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत में एकमात्र हिदी ही ऐसी भाषा है जो इस छोर से उस छोर सर्वत्र बोली व समझी जा सकती है। यही एकमात्र ऐसी संपर्क भाषा है जिसमें राष्ट्रभाषा बनने व पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में पिरो कर रखने की क्षमता है। इसलिए हम सभी को खुले दिल से इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी को इस आशय की शपथ भी दिलवाई। इंडियन ओवरसीज बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक दिनेश कुमार साहू ने बैंक में हिदी के प्रयोग हेतु विभिन्न मापदंड से सबको अवगत कराया। क्षेत्र के अग्रिम विभाग की प्रबंधक मोनालिसा चटर्जी ने भारत सरकार के गृह मंत्री के हिदी दिवस संदेश का पाठ किया। इस समारोह का सफल संचालन इंडियन ओवरसीज बैंक के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के राजभाषा अधिकारी राजीव रंजन ने किया। सतर्कता अधिकारी दीपक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में बैंक के कई अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे। हर किसी ने ज्यादा से ज्यादा कार्यालयी कामकाज हिदी भाषा में करने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी