पार्वत्य क्षेत्र के अस्पतालों में आक्सीजन प्लाट की व्यवस्था हो: शाता छेत्री

-रास सदस्य ने दार्जिलिंगकालिम्पोंग के जिला अस्पताल व त्रिवेणी कोविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट शीघ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:30 PM (IST)
पार्वत्य क्षेत्र के अस्पतालों में आक्सीजन प्लाट की व्यवस्था हो: शाता छेत्री
पार्वत्य क्षेत्र के अस्पतालों में आक्सीजन प्लाट की व्यवस्था हो: शाता छेत्री

-रास सदस्य ने दार्जिलिंग,कालिम्पोंग के जिला अस्पताल व त्रिवेणी कोविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित हो,

-स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के प्रबंध निदेशक व मंत्री को किया पत्राचार

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

कोरोना संक्रमण के फैलते महामारी बीच दाíजलिंग व कालिम्पोंग पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिहाज से दाíजलिंग जिला अस्पताल,कालिम्पोंग जिला अस्पताल व त्रिवेणी कोविड अस्पताल में मेडिकल आक्सीजन प्लाट (पीएसए टेक्नोलोजी )अधिष्ठापन करने की माग राज्यसभा सदस्य शाता छेत्री ने की है।

इससंदर्भ में उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागीय प्रबंध निदेशक सौमित्र मोहन व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागीय मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को पत्राचार किया है।

उक्त जानकारी देते हुए रास सदस्य शाता छेत्री ने बताया कि अभी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर तेजी से फैल रहा है। इसलिए इसके मद्देनजर ऑक्सीजन प्लाट यथाशीघ्र स्थापित करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि त्रिवेणी कोविड अस्पताल को हाल ही बढ़ोत्तरी कर 150 विस्तर से 180 विस्तर किया गया। इसमें 36 आक्सीजन जड़ित विस्तर में 10 एचडीयू व 6 सीसीयू विस्तर है। इस अस्पताल के बिस्तरों में तकरीबन 90 विस्तर में प्राय: उपचाराधीन मरीज हैं। इसमें तकरीबन 30 मरीज आक्सीजन थेरापी के तहत उपचाराधीन हैं। प्रत्येक दिन 60 डी टाइप आक्सीजन व 100 बी टाइप आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता अकेले त्रिवेणी कोविड अस्पताल में है।

उन्होंने बताया कि दाíजलिंग व कालिम्पोंग जिला अस्पताल व कोविड वार्ड आरंभ किया गया है। जहा अधिकतर मरीजों का उपचार आक्सीजन थेरापी से हो रहा है। दाíजलिंग व कालिम्पोंग क्षेत्र के उक्त तीनों अस्पताल आक्सीजन के लिए सिलीगुड़ी के विविध एजेंसियों पर निर्भर है।

वर्तमान में समीप आनेवाला मानसून सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व राष्ट्रीय राजमार्ग - 55 में यदि भूस्खलन हो जाये तो,आक्सीजन सप्लाई में व्यवधान हो सकने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसलिए दाíजलिंग व कालिम्पोंग के जिला अस्पताल व त्रिवेणी कोविड अस्पताल में यथाशीघ्र मेडिकल आक्सीजन प्लाट अधिष्ठापन करने की माग की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागीय प्रबंध निदेशक सौमित्र मोहन ने पत्र मिलते ही इसके संदर्भ में सकारात्मक आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि इस पर यथाशीघ्र आवश्यक पहल अपनाने की पहल की जायेगी।

chat bot
आपका साथी