दो सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी डॉ प्रिंस पारख न्यू बॉर्न एंड चाइल्ड केयर क्लीनिक ब‌र्द्धवान रोड के तत्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:11 PM (IST)
दो सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई
दो सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : डॉ प्रिंस पारख, न्यू बॉर्न एंड चाइल्ड केयर क्लीनिक, ब‌र्द्धवान रोड के तत्वावधान में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण के सहयोग से शनिवार को बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया ने किया। इसके अलावा अस्पतालों में खून का संकट कम करने के उद्देश्य रक्तदान शिविर लगाई गई। वहीं लायंस क्लब के फूड फॉर ऑल परियोजना के तहत लगभग दो हजार लोगों को मुफ्त में भोजन भी कराया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच शहर के जाने माने नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिंस पारख ने किया। वहीं बच्चों के दांतों की जांच दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा जैन पारख व आंख की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा चौधरी ने किया। इस मौके पर डॉ पारख ने बताया कि स्वास्थ्य जांच कराने आए जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में दवाईयां भी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि अपने चिकित्सकीय पेशा के साथ सामाजिक कार्यो में भी पीछे नहीं रहते हैं। समय-समय पर बच्चों के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। डॉ पारख ने बताया कि रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक को सौंपा गया। डॉ पारख ने आग बताया कि बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले बच्चों, उनके अभिभावक समेत दो हजार लोगों को लायंस क्लब के फूड फॉर ऑल परियोजना के तहत मुफ्त में भोजन भी कराया गया।

chat bot
आपका साथी