महिलाएं लगाएंगी हस्तशिल्प मेला

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी आसन्न दुर्गा पूजा के मद्देनजर महिलाओं के संयुक्त मंच स्वनिर्भर गोष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:27 PM (IST)
महिलाएं लगाएंगी हस्तशिल्प मेला
महिलाएं लगाएंगी हस्तशिल्प मेला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : आसन्न दुर्गा पूजा के मद्देनजर महिलाओं के संयुक्त मंच 'स्वनिर्भर गोष्ठी' की ओर से आगामी 23 से 26 सितंबर तक रथखोला स्पोर्टिग क्लब मैदान में हस्तशिल्प मेला व खाद्य पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आयोजकों की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि उक्त मेला में महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए यानी हस्तशिल्प के एक से एक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां लोग साड़ी व अन्य कपड़े, ज्वेलरी, साज-सज्ज के सामान, एवं एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ की खरीदारी कर सकेंगे। इस दिन संवाददाता सम्मेलन में उक्त हस्तशिल्प मेला आयोजन सहायक सिलीगुड़ी मनेर रंगोली सोसायटी की सचिव एना श्री साहा, व 'मुक्ति धारा' संगठन की प्रतिनिधि एवं अन्य कई सम्मिलित रहे। ----------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : आसन्न दुर्गा पूजा के मद्देनजर महिलाओं के संयुक्त मंच 'स्वनिर्भर गोष्ठी' की ओर से आगामी 23 से 26 सितंबर तक रथखोला स्पोर्टिग क्लब मैदान में हस्तशिल्प मेला व खाद्य पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आयोजकों की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि उक्त मेला में महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए यानी हस्तशिल्प के एक से एक उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां लोग साड़ी व अन्य कपड़े, ज्वेलरी, साज-सज्ज के सामान, एवं एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ की खरीदारी कर सकेंगे। इस दिन संवाददाता सम्मेलन में उक्त हस्तशिल्प मेला आयोजन सहायक सिलीगुड़ी मनेर रंगोली सोसायटी की सचिव एना श्री साहा, व 'मुक्ति धारा' संगठन की प्रतिनिधि एवं अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी