श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज

सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू जागरण संवाददाताकíस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:17 PM (IST)
श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज
श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज

सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू

जागरण संवाददाता,कíसयाग: महकमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित शिवालयों में श्रावण महीने के पहली सोमवारी की भाति दूसरी सोमवारी में भी भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की दिखी भीड़।

कोरोना संक्रमण के बढ़ती प्रकोप के महामारी बीच लोगों ने विशेषकर शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए जलाभिषेक करने का कार्य किया।

जानकारी अनुसार कíसयाग के राम मंदिर स्थित शिवालय सहित नया बाजार,कíसयाग,फाटक डाडा,अंबोटिया चाय बागान स्थित शिवालय,गाडीधुरा आदि क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की आवागमन जारी थी।

दूसरी सोमवारी के कारण क्षेत्र का वातावरण बिलकुल भक्तिमय बन गया था।

जानकारी अनुसार श्रावण माह आरंभ होते ही क्षेत्र के कई दुकानों में बेलपत्र,फूल,फल सहित पूजन सामग्री की बिक्री में इजाफा हो गई है।

गौरतलब है,विगत वर्ष -2020 में भी विश्वव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच श्रावण महीना पड़ने के कारण लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए क्षेत्र के विविध शिवालयों में जलाभिषेक करने का कार्य किया था।

------------

---------------- जागरण संवाददाता,कíसयाग: महकमा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित शिवालयों में श्रावण महीने के पहली सोमवारी की भाति दूसरी सोमवारी में भी भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की दिखी भीड़।

कोरोना संक्रमण के बढ़ती प्रकोप के महामारी बीच लोगों ने विशेषकर शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए जलाभिषेक करने का कार्य किया।

जानकारी अनुसार कíसयाग के राम मंदिर स्थित शिवालय सहित नया बाजार,कíसयाग,फाटक डाडा,अंबोटिया चाय बागान स्थित शिवालय,गाडीधुरा आदि क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की आवागमन जारी थी।

दूसरी सोमवारी के कारण क्षेत्र का वातावरण बिलकुल भक्तिमय बन गया था।

जानकारी अनुसार श्रावण माह आरंभ होते ही क्षेत्र के कई दुकानों में बेलपत्र,फूल,फल सहित पूजन सामग्री की बिक्री में इजाफा हो गई है।

गौरतलब है,विगत वर्ष -2020 में भी विश्वव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच श्रावण महीना पड़ने के कारण लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए क्षेत्र के विविध शिवालयों में जलाभिषेक करने का कार्य किया था।

chat bot
आपका साथी