नगर पालिका में 75 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अग्रसर होने से हर्ष

खुशी दार्जिलिंग नगरपालिका के अस्थाई कर्मचारी संगठन ने पटाखा फोड़ मनाई खुशी -अभी भी नगरपालिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:35 PM (IST)
नगर पालिका में 75 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अग्रसर होने से हर्ष
नगर पालिका में 75 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अग्रसर होने से हर्ष

खुशी दार्जिलिंग नगरपालिका के अस्थाई कर्मचारी संगठन ने पटाखा फोड़ मनाई खुशी

-अभी भी नगरपालिका में अस्थाई कर्मचारियों की संख्या 229

-

--------------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: 28 अक्टूबर को दार्जिलिंग नगरपालिका के अस्थाई कर्मचारी संगठन द्वारा नगरपालिका परिसर में पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया। इस संबंध में कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अनूप लामा ने कहा कि हम आज पटाखा छुड़ाकर खुशी इसलिए मना रहे हैं क्यों कि हम सभी की मेहनत रंग लाई है। पिछले काफी समय से अधर में अटकी 75 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर होने की सूचना कोलकाता से कल रात प्राप्त हुई। इसमें 54 कंजवर्ेंसी और एनबी डिपार्टमेंट के 8 और ग्रुप डी के रिक्त पद हैं। उन्होंने बताया कि उक्त वैकेंसी पहले ही आयी थी जो खारिज होने वाली थी परंतु इसके लिए कोलकाता गए उसके बाद उक्त कार्य सम्भव हुआ यह जानकारी नगर पालिका के सचिव सीपी राई ने दी। उन्होने बताया कि कोलकाता से सूचना आई है कि 75 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया की कार्रवाई अग्रसर है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका में अभी अस्थाई कर्मचारियों की संख्या 229 है । 2019 में 75 व्यक्तियों का वैकेंसी डीएलबी , यू डी ए और फाइनेंस द्वारा क्लीयरेंस मिला था परंतु 2019 के वोट के बाद नगरपालिका में बोर्ड भंग हो गया उसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा चलायी जाने लगी और यह वैकेंसी के प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। इसके लिए कई बार आदोलन किया अब यह प्रक्त्रिया आगे बढ़ने वाली है इसमें आए नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होगा उस समय जिन जिन व्यक्ति ने फॉर्म भरा था वह साक्षात्कार में भाग लेंगे। यह प्रक्रिया आगे बढ़ने को लेकर हम लोगों ने पटाखा फोड़ कर खुशी व्यक्ति की और नगरपालिका कर्मचारी संगठन के तरफ से जिलाधिकारी एस पूनम बालम आई पी एस, और एसपी दार्जिलिंग , एसडीओ साथ ही नगरपालिका के सचिव सी पी राई को और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बिमल गुरुंग ,प्रकाश गुरुंग, नोमन राई,को धन्यवाद देना चाहेंते है जिनके प्रयास से यह संभव हो सका।

---------

फोटो: अनूप लामा

---------------

chat bot
आपका साथी