अब गरुंग बस्ती और घुघुमाली बाजार बंद

-प्रशासन ने बाजार समिति के साथ की बैठक -कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिया निर्णय जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:16 PM (IST)
अब गरुंग बस्ती और घुघुमाली बाजार बंद
अब गरुंग बस्ती और घुघुमाली बाजार बंद

-प्रशासन ने बाजार समिति के साथ की बैठक

-कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिया निर्णय

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना की वजह से लोगों का शाक-सब्जी खाना भी मुश्किल हो चला है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन एक के बाद एक बाजार बंद कर रही है। इसी कड़ी में अब गुरुंग बस्ती और घुघुमाली बाजार दस दिनों के लिए बंद हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को गुरुंग बस्ती इलाके से दो कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए हैं। एक का घर गुरुंग बस्ती बाजार मे है। वहीं दूसरे की बाजार मे दुकान है। इसलिए संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने बाजार कमेटी के साथ गुरुवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस मे एक बैठक की। इसके बाद बाजार को 4 से 13 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश दिया। गुरुंग बस्ती के वीर जवान मोड़ से बुद्ध मंदिर तक बाजार बंद रहेगा। निवेदिता रोड फुटपाथ व्यवसायी समिति के अध्यक्ष गोपाल साहा ने बताया की कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए बाजार को बंद रखने का निर्देश प्रशासन ने दिया है। वहीं दूसरी तरफ घुघुमाली बाजार को भी 3 से 12 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया है।

chat bot
आपका साथी