'संविधान दिवस' पर राज्यपाल गंगाप्रसाद ने सिक्किमवासियों को दी शुभकामनाएं

गंगटोक सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने संविधान दिवस के अवसर पर समस्त सिक्किमवासियों एवं भार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:48 PM (IST)
'संविधान दिवस' पर राज्यपाल गंगाप्रसाद ने सिक्किमवासियों को दी शुभकामनाएं
'संविधान दिवस' पर राज्यपाल गंगाप्रसाद ने सिक्किमवासियों को दी शुभकामनाएं

गंगटोक: सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने 'संविधान दिवस' के अवसर पर समस्त सिक्किमवासियों एवं भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त' की । हमारे देश में 26 नवम्बवर को प्रतिवर्ष 2015 से 'संविधान दिवस' मनाया जाता है । वर्ष 1949 में 26 नवम्ब्र को संविधान निर्माता, वास्तु कार डॉ0 भीमराव अम्बेहडकर द्वारा संविधान को स्वीबकृत किया गया था जो 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया । डॉ0 भीमराव अम्बे डकर को भारत के प्रथम कानून मंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर प्राप्ता हुआ, वे संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष भी रहे । भारतीय संविधान भारत देश को एक स्वेतंत्र, धर्मनिरपेक्ष, स्वायत्त और गणतंत्र भारतीय नागरिकों को सुरक्षित करने, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और संघ के रूप में गठित करने हेतु अपनाया गया था । संविधान को अपनाने के बाद भारतीय नागारिकों ने नए संवैधानिक, वैज्ञानिक, स्वदराज्य और आधुनिक भारत के स्व्रूप से परिचित हुए । विश्वं का यह सबसे अनोखा संविधान है, जिसे पारित करने में लगभग 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। 26 नवम्बर को राजभवन प्रागण में गैर सरकारी संस्था (एन0जी0ओ) एन0आई0एफ0ए0ए के सहयोग से 'रक्त दान'कार्यक्त्रम का आयोजन कर मानव तथा सामाजिक कल्याण हेतु कार्य सम्पान्नए किया जा रहा है । कार्यक्त्रम में 'आयुष' के सभी प्रतिभागियों तथा स्वंपय सेवको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मामनित किया गया । आज 'संविधान दिवस' के शुभ अवसर पर मैं समस्तस प्रतिभागियों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ ।

हमें ऐसे विश्वप के सबसे बडे़ गणतंत्र में रहकर संवैधानिक सुरक्षा एवं सम्माऐन के लिए प्रयासरत रहे, जिससे देश की अखंडता एवं एकता प्रबल रहे ।

-------------

-----------

-----------

-----------

------------

------------

------------

--------------

'संविधान दिवस' पर राज्यपाल गंगाप्रसाद ने सिक्किमवासियों को दी शुभकामनाएं

गंगटोक: सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने 'संविधान दिवस' के अवसर पर समस्त सिक्किमवासियों एवं भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त' की । हमारे देश में 26 नवम्बवर को प्रतिवर्ष 2015 से 'संविधान दिवस' मनाया जाता है । वर्ष 1949 में 26 नवम्ब्र को संविधान निर्माता, वास्तु कार डॉ0 भीमराव अम्बेहडकर द्वारा संविधान को स्वीबकृत किया गया था जो 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया । डॉ0 भीमराव अम्बे डकर को भारत के प्रथम कानून मंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर प्राप्ता हुआ, वे संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष भी रहे । भारतीय संविधान भारत देश को एक स्वेतंत्र, धर्मनिरपेक्ष, स्वायत्त और गणतंत्र भारतीय नागरिकों को सुरक्षित करने, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और संघ के रूप में गठित करने हेतु अपनाया गया था । संविधान को अपनाने के बाद भारतीय नागारिकों ने नए संवैधानिक, वैज्ञानिक, स्वदराज्य और आधुनिक भारत के स्व्रूप से परिचित हुए । विश्वं का यह सबसे अनोखा संविधान है, जिसे पारित करने में लगभग 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। 26 नवम्बर को राजभवन प्रागण में गैर सरकारी संस्था (एन0जी0ओ) एन0आई0एफ0ए0ए के सहयोग से 'रक्त दान'कार्यक्त्रम का आयोजन कर मानव तथा सामाजिक कल्याण हेतु कार्य सम्पान्नए किया जा रहा है । कार्यक्त्रम में 'आयुष' के सभी प्रतिभागियों तथा स्वंपय सेवको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मामनित किया गया । आज 'संविधान दिवस' के शुभ अवसर पर मैं समस्तस प्रतिभागियों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ ।

हमें ऐसे विश्वप के सबसे बडे़ गणतंत्र में रहकर संवैधानिक सुरक्षा एवं सम्माऐन के लिए प्रयासरत रहे, जिससे देश की अखंडता एवं एकता प्रबल रहे ।

chat bot
आपका साथी