राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दी 'लाबेब दयूछेन' की हार्दिक शुभकामनाएं

बोले: राज्यपाल महात्मा बुद्ध ज्ञान के प्रतीक, विश्व में ज्ञान की महत्ता अहम, ज्ञान के बिना कोई भी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:51 PM (IST)
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दी 'लाबेब दयूछेन' की हार्दिक शुभकामनाएं
राज्यपाल गंगा प्रसाद ने दी 'लाबेब दयूछेन' की हार्दिक शुभकामनाएं

बोले: राज्यपाल

महात्मा बुद्ध ज्ञान के प्रतीक, विश्व में ज्ञान की महत्ता अहम, ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति अपूर्ण

--------

गंगटोक:सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने 'लाबेब दयूछेन' की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि-महात्मा बुद्ध ज्ञान के प्रतीक है। विश्व में ज्ञान की महता अहम है। कोई भी व्यक्ति ज्ञान के अभाव में अपूर्ण है। इसलिए हमें महात्मा बुद्ध के दर्शन को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने की ज़रूरत है। गौतम बुद्ध के पुन: धरती आगमन को देव अवतरण (लाबेब दयूछेन) के दिन श्रद्धापूर्वक बौद्ध विहारों में पूजा अर्चना की जाती है,ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति अन्य दिनो की अपेक्षा ज्यादा मिलती है। पुन: राज्यपाल ने कहा कि-यह पर्व हमें प्रेम,अहिंसा,त्याग,पुण्य कर्म करने को प्रेरित करता है। ऐसे सत्कमरें को अपनाने से व्यक्ति अपने जीवन की सार्थकता को सिद्ध कर सकता है।

--------------

---------------

--------------

-------------

बोले: राज्यपाल

महात्मा बुद्ध ज्ञान के प्रतीक, विश्व में ज्ञान की महत्ता अहम, ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति अपूर्ण

--------

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने 'लाबेब दयूछेन' की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि-महात्मा बुद्ध ज्ञान के प्रतीक है। विश्व में ज्ञान की महता अहम है। कोई भी व्यक्ति ज्ञान के अभाव में अपूर्ण है। इसलिए हमें महात्मा बुद्ध के दर्शन को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने की ज़रूरत है। गौतम बुद्ध के पुन: धरती आगमन को देव अवतरण (लाबेब दयूछेन) के दिन श्रद्धापूर्वक बौद्ध विहारों में पूजा अर्चना की जाती है,ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति अन्य दिनो की अपेक्षा ज्यादा मिलती है। पुन: राज्यपाल ने कहा कि-यह पर्व हमें प्रेम,अहिंसा,त्याग,पुण्य कर्म करने को प्रेरित करता है। ऐसे सत्कमरें को अपनाने से व्यक्ति अपने जीवन की सार्थकता को सिद्ध कर सकता है।

--------------

chat bot
आपका साथी