राज्यपाल और सीएम गोले ने दी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

जागरण संवाददाता गंगटोक 74वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:06 PM (IST)
राज्यपाल और सीएम गोले ने दी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
राज्यपाल और सीएम गोले ने दी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

जागरण संवाददाता, गंगटोक : 74वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दी है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी राज्यपाल गंगा प्रसाद ने अपने संदेश में सिक्किम में मई तक कोविड-19 संक्रमण मुक्त राज्य होने का उल्लेख किया है। लेकिन अन्य प्रातों व महानगरों से वापस सिक्किम में लौटने के क्रम में संक्रमण फैल रहा है। लेकिन इसके बावजूद सिक्किम ने संक्रमण को रोकने के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई तथा उपचार के कारण मृत्यु दर नगण्य एवं स्वस्थ होने की अनुपात अन्य राज्यों के तुलना में अव्वल बताया है। उन्होंने ऐसी स्थिति में सेवारत चिकित्सकों, नर्सो, सफाई कर्मचारियों, चालकों, पुलिस कíमयों जैसे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। सिक्किम में अभी तक 10,200 अन्य प्रातों से सिक्किम वापसी होने का आकड़ा दिया है। इसी तरह अब तक 22,000 लोगों के नमूनों की जाच होने की जानकारी दी। उन्होंने सरकार से कोरोना के कारण लॉकडाउन जैसी अप्रत्यासित स्थितियों के कारण राज्य की अर्थ व्यवस्था की कमर टूटने तथा पुन: वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार के इकोनोमिक कमेटी गठन करने तथा इस कमेटी के जरिए हितधराकों के साथ बाचचीत के साथ सिफारिश राज्य सरकार को सौंपने की जानकारी दी। उन्होंने इसी तरह लॉकडाउन में राज्य के आवश्यकमंद लोगों को राहत सामानों भी वितरण करने की जानकारी दी। इसी प्रकार सीएम पीएस गोले ने अपने संदेश में राज्य में प्रौद्योगिकी सूचना को बढ़ावा देने के लिए पूर्वी सिक्किम के नामली में स्पेशल इकोनोमिक जोन की घोषणा की है। इसी तरह उन्होंने गरीब वर्ग विद्याíथयों के लिए 50 सीटें एसबीबीएस के लिए आरक्षित करने का भी घोषणा कर दिया। राज्य सिविल सíवस में सवर्ण जाति (नेवार, बाहुन व छेत्री) के लिए 10 फीसदी आरक्षण घोषणा कर दिया है। हालाकि इन जातियों को राज्य ओबीसी का मान्यता दिया है। जिसमें क्रीमिलियर लागू होता ही। इसी तरह राज्य सरकार ने 50 विद्याíथयों को प्रतिस्पर्धा के आधार पर चयन के बाद युपीएससी कोचिंग खर्च देने का घोषणा किया है। मकानों के खरीददारी व बिक्री में पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित 10 फीसदी कर को कम करने तथा नई कर व्यवस्था के तहत 5 फीसदी भुगतान करने की नियम लागू करने का घोषणा किया है। सिक्किम में कोरोना संक्रमितों का उपचार पूरी तरह निश्शुल्क होने तथा अब तक 7.87 करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी