राज्यपाल के कार्यक्रम में फिर शामिल नहीं हुए मंत्री गौतम

-एसएसबी के कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल -प्रशासन के आला अधिकारी भी रहे नदारद जागरण संवाददाता, स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:19 PM (IST)
राज्यपाल के कार्यक्रम में फिर शामिल नहीं हुए मंत्री गौतम
राज्यपाल के कार्यक्रम में फिर शामिल नहीं हुए मंत्री गौतम

-एसएसबी के कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

-प्रशासन के आला अधिकारी भी रहे नदारद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य की तृणमूल सरकार व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद जारी है। राज्यपाल के सिलीगुड़ी दौरे के दौरान भी विवाद उफान पर है। राज्यपाल के स्वागत में राज्य सरकार के अधिकारी या मंत्री उपस्थित नहीं हुए। सशस्त्र सीमा बल के फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा परिसर में आयोजित आठवां ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल सोमवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे। इस कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव भी आमंत्रित थे। लेकिन वे न तो राज्यपाल के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे और न ही तीरंदाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल के पिछले दौरे में मंत्री गौतम देव ने उनके साथ मंच साझा नहीं किया था। शहर के एक आलीशान होटल में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ मंत्री गौतम देव भी आमंत्रित थे। वह नहीं गए थे। इस बार भी ऐसा ही हुआ।

पिछली बार की तरह ही इस बार भी उन्होंने आयोजक एसएसबी को व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर अपनी उपस्थिति को टाल दिया। जबकि गौतम देव सिलीगुड़ी में ही थे। उन्होंने एक पुस्तक मेले को लेकर संवाददाताओं से बातचीत भी की। राज्यपाल के दौरे के समय कोई आला अधिकारी भी नहीं थे। कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना राज्यपाल का अपमान करना नहीं है। एसएसबी ने दोनों को आमंत्रित किया है। व्यस्तता की वजह से उपस्थित नहीं होने की जानकारी एसएसबी को दे दी थी। जहां तक राज्यपाल द्वारा सम्मान नहीं मिलने की बात है तो सम्मान अर्जित करना पड़ता है।

गौतम देव,पर्यटन मंत्री

chat bot
आपका साथी