गोरखालैंड के समर्थन में गोरखालीग (भारती गुट) ने की पोस्टरबाजी

सासद और भाजपा कर रही झूठ की राजनीति अभागोली संसू.दार्जिलिंग अखिल भारतीय गोरखालीग भारती ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:33 PM (IST)
गोरखालैंड के समर्थन में गोरखालीग (भारती गुट) ने की पोस्टरबाजी
गोरखालैंड के समर्थन में गोरखालीग (भारती गुट) ने की पोस्टरबाजी

सासद और भाजपा कर रही झूठ की राजनीति :अभागोली

संसू.दार्जिलिंग: अखिल भारतीय गोरखालीग भारती गुट द्वारा पहाड़ में व्यापक रूप में पोस्टरिंग किया गया । सासद राजू बिष्ट और बीजेपी के साथ घटक दलों के निष्कि्त्रयता के कारण गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह 5 व 7 दिसंबर को दिल्ली में अलग गोरखालैंड के लिए धरना देने जा रहा है। उक्त जानकारी अखिल भारतीय गोरखालीग के बबीना थापा आले ने देते हुए बताया कि अभी पहाड़ में गोरखालैंड का मुद्दा गुम हो रहा है ऐसे समय में गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह छोटा ही सही परंतु गोरखालैंड का आवाज तो उठा रहा है। ऐसे समय में हम दिल्ली तो नहीं जा रहे हैं परंतु सोशल मीडिया और पोस्टरिंग करके उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। जिससे दिल्ली को भी लगे की कोई तो गोरखालैंड का मुद्दा उठा रहा है । उन्होंने बताया कि हम पोस्टर दार्जिलिंग में मात्र ना होकर कर्सियांग में रामकृष्ण शर्मा की अगुवाई और कालिम्पोंग में तरुण गोरखा अध्यक्ष हृदय लामा के नेतृत्व में पोस्टरबाजी की गई। उन्होंने विगत के आदोलन करने वाले नेताओं का दूरदर्शिता पर प्रश्न उठाया उन्होंने कहा कि विगत के समय में 99प्रतिशत लोगों ने गोरखालैंड के लिए समर्थन दिया परंतु उस समय के नेताओं की रणनीति फेल होने से आदोलन असफल रहा। गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह छोटा होकर भी उक्त मुद्दा को उठा रहा है ऐसे में हमारा पार्टी का उन्हें पूर्ण समर्थन है। एबीजीएल के पोस्टरिंग में गोरखालैंड समर्थकों से गोरखालैंड एक्टिविस्ट के समूह के कार्यक्त्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ताकि सासद और भाजपा की झूठ की राजनीति बंद हो सके ।

---------

----------

-----------

--------

---------

---------------

-----------------

अखिल भारतीय गोरखालीग भारती गुट द्वारा पहाड़ में व्यापक रूप में पोस्टरिंग किया गया । सासद राजू बिष्ट और बीजेपी के साथ घटक दलों के निष्कि्त्रयता के कारण गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह 5 व 7 दिसंबर को दिल्ली में अलग गोरखालैंड के लिए धरना देने जा रहा है। उक्त जानकारी अखिल भारतीय गोरखालीग के बबीना थापा आले ने देते हुए बताया कि अभी पहाड़ में गोरखालैंड का मुद्दा गुम हो रहा है ऐसे समय में गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह छोटा ही सही परंतु गोरखालैंड का आवाज तो उठा रहा है। ऐसे समय में हम दिल्ली तो नहीं जा रहे हैं परंतु सोशल मीडिया और पोस्टरिंग करके उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। जिससे दिल्ली को भी लगे की कोई तो गोरखालैंड का मुद्दा उठा रहा है । उन्होंने बताया कि हम पोस्टर दार्जिलिंग में मात्र ना होकर कर्सियांग में रामकृष्ण शर्मा की अगुवाई और कालिम्पोंग में तरुण गोरखा अध्यक्ष हृदय लामा के नेतृत्व में पोस्टरबाजी की गई। उन्होंने विगत के आदोलन करने वाले नेताओं का दूरदर्शिता पर प्रश्न उठाया उन्होंने कहा कि विगत के समय में 99प्रतिशत लोगों ने गोरखालैंड के लिए समर्थन दिया परंतु उस समय के नेताओं की रणनीति फेल होने से आदोलन असफल रहा। गोरखालैंड एक्टिविस्ट समूह छोटा होकर भी उक्त मुद्दा को उठा रहा है ऐसे में हमारा पार्टी का उन्हें पूर्ण समर्थन है। एबीजीएल के पोस्टरिंग में गोरखालैंड समर्थकों से गोरखालैंड एक्टिविस्ट के समूह के कार्यक्त्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है जिससे सासद और बीजेपी के झूठ का राजनीति बंद हो सके ।

chat bot
आपका साथी