गोरखालीग महासचिव एसपी शर्मा का आमरण अनशन शुरू

--आज से आमरण अनशन में बैठे एस पी शर्मा अखिल भारतीय गोरखा लीग भारती खेमा महासचिव -गोजमुमो की ओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:27 PM (IST)
गोरखालीग महासचिव एसपी शर्मा का आमरण अनशन शुरू
गोरखालीग महासचिव एसपी शर्मा का आमरण अनशन शुरू

--आज से आमरण अनशन में बैठे एस पी शर्मा अखिल भारतीय गोरखा लीग भारती खेमा महासचिव

-गोजमुमो की ओर से नोमन राई गोजमुमो (2) से अनित थापा,केशवराज पोखरेल व अजय एडवर्ड ने खादा पहनाकर पूर्ण समर्थन किया

--------------

संवाद सूत्र, दाíजलिंग: विभिन्न मांगों के संबंध में भाजपा सांसद राजू बिष्ट से सवाल करने वाले गोरखालीग पार्टी (भारती गुट) के महासचिव एसपी शर्मा ने रविवार को सुबह 11.00 बजे अखिल भारतीय गोरखालीग पार्टी केंद्रीय कार्यालय में मदन तामाग की प्रतिमा पर खादा और माला अर्पित किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय मदन तामाग के पत्नी भारती तामाग ने गाधीजी की तस्वीर पर धूप दीप प्रज्जवलित कर एसपी शर्मा को खादा पहनाया एसपी शर्मा ने भारती तामाग के पाव छूकर आशीर्वाद लेने के बाद अनशन शुरू किया। अनशन शुरू करने से पहले जीएनएलए ब्राच कमेटी अध्यक्ष अजय एडवर्ड एस पी शर्मा से मिलने पार्टी कार्यालय में आए और उन्हें अग्रिम शुभकामना दी और दिल्ली में होने वाले ऑल पार्टी के मीटिंग का निमंत्रण दिया अजय एडवर्ड ने कहा कि किसी के घर के अंदर क्या चल रहा है उसमें सिर्फ कयास लगाया जा सकता है अगर आपको वास्तविकता में जाननी है तो घर के अंदर जाना होगा हमारा लक्ष्य एक ही है तो हम क्यों अलग-अलग प्रयास करें हम एक साथ मिलकर आगे बढ़ें ,आप लोग दिल्ली आइए वहा सब बैठक कर इस मुद्दे को आगे बढ़ाएंगे इसी तरह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एक विमल गुरुंग के तरफ से नोमन राई और साथ में मामा ने एसपी शर्मा को खादा लगाकर शुभकामना दी।

नोमन राई ने बताया कि हमारी पार्टी की तरफ से पूर्ण समर्थन है गोरखाओं व पहाड़ के हित के लिए कोई भी व्यक्ति या पार्टी कार्यकर्ता है तो हमारा पार्टी उनका पूर्ण समर्थन करेगी। हम भी चाहते हैं कि गोरखा के मुद्दे पर बीजेपी सरकार गंभीर हो वर्ष 2009 से हमने भाजपा के घटक दल में रहे अपना पूरा समर्थन दिया लेकिन बदले में हमें कुछ नहीं मिला। इसी तरह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा टू अनित थापा के प्रवक्ता केशवराज पोखरेल ने भी एस पी शर्मा से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया और शुभकामना दी केशवराज पोखरेल ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार और लोकल एजेंटों ने 11 जात गोष्ठी और पीपीएस का मुद्दा को सिर्फ वोट के समय में उठाते हैं और गोरखाओ की भावना से खिलवाड़ करते हैं इसके विरोध में हम पार्टी के तरफ से एवीजीएल पार्टी के साथ हैंा अगर एस पी शर्मा को कुछ होता है तो सासद राजू बिष्ट के साथ 2019 में जिन पाíटयों ने राजू बिष्ट के लिए वोट मागे उन्हें इसका जिम्मेदारी लेना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय नेताओं ने सिर्फ राजू बिष्ट को एक पैकेज के रूप में लाया है जो गोरखा का हित कभी नहीं कर सकते ना उन्हें राजनीति ज्ञान है ना ही वह कोई राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं वह तो सिर्फ एक बिजनेसमैन है और पैकेज के तहत लाए गए हैं और यहा के गोरखाओ के भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं । अब भावना के राजनीति से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी